क्‍या भारतीय फैशन डिजाइनरों के लिए खतरे की घंटी है आलिया भट्ट की साड़ी?

spot_img

Must Read

Last Updated:May 26, 2025, 14:44 ISTRed Signal for Textile Industry : फ्रांस के कॉन्‍स में चल रहे फैशन शो के दौरान आलिया भट्ट ने गूची की साड़ी पहनकर भारतीय फैशन इंडस्‍ट्री को बड़ा संकेत दे दिया है. इंडस्‍ट्री के जानकार इसे भारतीय फैशन डिजाइनरों क…और पढ़ेंकॉन्‍स फेस्टिवल में आलिया ने गूची की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी है. हाइलाइट्सआलिया भट्ट ने कॉन्‍स में गूची की साड़ी पहनी.गूची की भारत में एंट्री से भारतीय डिजाइनरों पर असर.गूची की एंट्री से बनारस हैंडलूम बिजनेस प्रभावित हो सकता है.नई दिल्‍ली. फ्रांस के कॉन्‍स में चल रहे फैशन शो ने इस बार भारतीय फैशन इंडस्‍ट्री में भूचाल खड़ा कर दिया है. इसकी शुरुआत बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की साड़ी से हुई है. आलिया ने इस बार कॉन्‍स में ग्‍लोबल ब्रांड गूची की साड़ी पहनी है, जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. इंडस्‍ट्री एक्‍सपर्ट का मानना है कि अगर गूची ने भारत में एंट्री की तो भारतीय डिजाइनरों पर सबसे ज्‍यादा असर पड़ेगा.

दरअसल, इटली के फैशन ब्रांड गूची ने पहली बार साड़ी बनाई है और उसकी पूरी मंशा है भारत में एंट्री करने की. इसी मंशा के साथ कंपनी ने आलिया भट्ट का चुनाव किया और कॉन्‍स में उन्‍हें अपने ब्रांड की साड़ी पहनाकर पेश किया. इससे यह सवाल साफतौर पर उभरकर सामने आता है कि आखिर इतालवी कंपनी ने भारतीय चेहरे को ही क्‍यों इसके लिए चुना है.

क्‍या हैं इसके मायनेफैशन इंडस्‍ट्री के जानकारों का कहना है कि गूची लंबी समय से भारतीय टेक्‍सटाइल इंडस्‍ट्री में एंट्री की बाट जोह रही है. कंपनी की निगाह भारत के फैशन इंडस्‍ट्री के साथ खासकर शादियों और त्‍योहारों के दौरान पहनी जाने वाली डिजाइनर साड़ी और लहंगे पर है. यही वजह है कि कंपनी ने आलिया भट्ट को अपने ब्रांड के तहत बनाई पहली साड़ी पहनाकर रेड कार्पेट पर उतारा है. इसके जरिये कंपनी ने साफ संकेत दिया है कि जल्‍द ही वह प्रीमियम फैशन ब्रांड के तौर पर भारत में दस्‍तक दे सकती है.

किसके लिए सीधे चुनौतीगूची ने अगर अपनी इस योजना पर काम किया तो भारतीय फैशन डिजाइनरों सब्यसाची, अबु जानी संदीप खोसला, मनीष मल्होत्रा, गौरव चोपड़ा, मसाबा गुप्ता जैसे ब्रांड के लिए चुनौतियां बढ़ जाएंगी. अभी देश के प्रीमियम फैशन सेग्‍मेंट में इन डिजाइनरों के कपड़ों की धूम रहती है. खासकर त्‍योहारों और शादियों के सीजन में इनके प्रोडक्‍ट की मांग काफी बढ़ जाती है. चूंकि, गूची एक इंटरनेशनल ब्रांड है, लिहाजा उसके भारत में आने से ग्राहकों का ध्‍यान इस तरफ जाना लाजिमी है और यह लोकल फैशन डिजाइनरों के बाजार में सेंधमारी कर सकती है.

—- Polls module would be displayed here —-

बनारस जैसे हैंडलूम बिजनेस पर भी असरगूची अगर भारत आती है और भारतीय परंपरागत फैशन जैसे साड़ी और लहंगे जैसे प्रोडक्‍ट पर फोकस करती है तो निश्चित रूप से इसका असर बड़े फैशन डिजाइनरों के साथ लोकल हैंडलूम बिजनेस पर भी पड़ेगा. भारत का सबसे बड़ा हैंडलूम कारोबार बनारस का है, जहां प्रत्‍यक्ष और परोक्ष रूप से करीब 10 लाख लोग जुड़े हैं. यहां 25 हजार से ज्‍यादा हथकरघा उद्योग हैं, जो सालाना 15 हजार करोड़ रुपये का कारोबार करते हैं. अगर ग्‍लोबल ब्रांड ने यहां दस्‍तक दी और ग्राहकों का जुड़ाव उसकी तरफ गया तो निश्चित रूप से भारत के इस लोकल उद्योग पर भी बड़ा असर पड़ने की आशंका है.
Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessक्‍या भारतीय फैशन डिजाइनरों के लिए खतरे की घंटी है आलिया भट्ट की साड़ी?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -