अक्षय तृतीया पर मिलेगा सस्ता सोना! SBI कार्ड से खरीदारी करने पर मिल रहा बंपर कैशबैक और छूट

Must Read

Last Updated:April 28, 2025, 18:59 ISTAkshaya Tritiya 2025: भारतीय स्टेट बैंक ने इस अक्षय तृतीया को खास बनाने का पूरा प्लान किया है. बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए सोना और जेवरों की खरीदारी पर बंपर छूट और कैशबैक ऑफर कर रहा है.
हाइलाइट्सअक्षय तृतीया पर SBI कार्ड से सोना खरीदें सस्ता.SBI कार्ड पर तनिष्क, मालाबार, जॉय अलूकस पर छूट.ऑफर 24 से 30 अप्रैल 2025 तक मान्य.Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इस अवसर पर देशभर में लोग बड़ी संख्या में सोना खरीदते हैं. इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी.  इस बार देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अक्षय तृतीया को और भी खास बनाने के लिए विशेष तैयारियां की हैं. बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए सोना और जेवरों की खरीदारी पर बंपर छूट और कैशबैक ऑफर कर रहा है.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड ने अक्षय तृतीया के खास मौके पर कई शानदार ऑफर्स पेश किए हैं. इन ऑफर्स के तहत ग्राहकों को 2,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक की छूट और कैशबैक मिल सकता है. ये ऑफर्स देश के बड़े ज्वेलरी ब्रांड्स जैसे तनिष्क, जॉय अलूकस, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स, रिलायंस ज्वेल्स आदि पर मिल रहे हैं.

Tanishq

ऑफर की वैलिडिटी: 24 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक

किन कार्ड्स पर लागू: सभी SBI क्रेडिट कार्ड्स (कॉर्पोरेट कार्ड्स, कैशबैक कार्ड्स और पेटीएम SBI कार्ड्स को छोड़कर)

80,000 रुपये या उससे ज्यादा की खरीदारी पर सीधा 4000 रुपये की छूट

एक कार्ड पर सिर्फ एक बार यह ऑफर मिलेगा

ऑफर केवल तनिष्क स्टोर्स पर ही मान्य है.

Malabar Gold and Diamonds

ऑफर की वैलिडिटी: 24 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2025 तक

किन कार्ड्स पर लागू: सभी SBI क्रेडिट कार्ड्स (कॉर्पोरेट कार्ड्स, कैशबैक कार्ड्स और पेटीएम SBI कार्ड्स को छोड़कर)

50,000 रुपये या उससे ज्यादा की खरीदारी पर 2500 रुपये का कैशबैक

एक कार्ड अकाउंट पर मैक्सिमम 2500 रुपये का कैशबैक मिलेगा

ऑफर मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के स्टोर्स, वेबसाइट और मोबाइल ऐप सभी जगह मान्य है

स्टोर, वेबसाइट और ऐप पर की गई कुल खरीदारी के लिए कैशबैक की सीमा ₹2500 प्रति कार्ड अकाउंट रहेगी

Joy Alukkas

ऑफर की वैलिडिटी: 24 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2025 तक

किन कार्ड्स पर लागू: सभी SBI क्रेडिट कार्ड्स (कॉर्पोरेट कार्ड्स, पेटीएम SBI कार्ड और कैशबैक SBI क्रेडिट कार्ड को छोड़कर)

50,000 रुपये या उससे ज्यादा की खरीदारी पर 2500 रुपये का कैशबैक

एक कार्ड अकाउंट पर मैक्सिमम 2500 रुपये का कैशबैक मिलेगा

ऑफर सिर्फ जॉय अलूकस स्टोर्स पर लागू है

Tribhovandas Bhimji Zaveri

ऑफर की वैलिडिटी: 24 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2025 तक

किन कार्ड्स पर लागू: सभी SBI क्रेडिट कार्ड्स (कॉर्पोरेट कार्ड्स, कैशबैक और पेटीएम SBI कार्ड्स को छोड़कर)

50,000 रुपये से 99,999.99 रुपये तक की खरीदारी पर 2500 रुपये का कैशबैक

1,00,000 या उससे ज्यादा की खरीदारी पर 5000 रुपये का कैशबैक

ऑफर केवल TBZ – The Original स्टोर्स (पैन इंडिया) पर मान्य है

हर कार्ड अकाउंट पर ऑफर अवधि में सिर्फ एक बार ही ऑफर का फायदा मिलेगा

Reliance Jewels

ऑफर की वैलिडिटी: 24 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2025 तक

किन कार्ड्स पर लागू: सभी SBI क्रेडिट कार्ड्स (कॉर्पोरेट कार्ड्स, कैशबैक और पेटीएम SBI कार्ड्स को छोड़कर)

25,000 रुपये या उससे ज्यादा की खरीदारी पर 5 फीसदी कैशबैक

एक कार्ड अकाउंट पर मैक्सिमम 2500 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा

ऑफर रिलायंस ज्वेल्स के स्टोर्स, वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर लागू है

स्टोर, वेबसाइट और ऐप से कुल खरीदारी पर कैशबैक की सीमा 2500 रुपये प्रति कार्ड अकाउंट रहेगी

Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 28, 2025, 18:54 ISThomebusinessअक्षय तृतीया पर मिलेगा सस्ता सोना! SBI कार्ड दे रहा बंपर कैशबैक और छूट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -