अक्षय कुमार ने AI के बॉस से पूछा – कौन सी चीज है जो इंसान कर सकता है, एआई नहीं?

Must Read

हाइलाइट्स

Nvidia के फाउंडर और अक्षय कुमार ने एआई पर खूब बातें की. इस मौके पर अक्षय कुमार ने पूछा कि क्‍या एआई नौकरी ले लेगा. हुआंग ने कहा कि एआई कभी इंसानों की बराबरी नहीं कर सकता.

नई दिल्‍ली. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की सबसे दिग्‍गज कंपनी Nvidia के फाउंडर और सीईओ जेन्सन हुआंग गुरुवार को जब भारत के मंच पर पहुंचे तो बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ने उनसे वह सवाल पूछ ही लिया जो आपके और हमारी तरह देश के करोड़ों लोगों के मन में बैठा हुआ है. अक्षय कुमार ने एआई के बॉस से पूछा कि ऐसी कौन सी चीज है जिसे इंसान तो कर सकता है, लेकिन एआई नहीं कर सकता. उन्‍होंने दूसरा सवाल पूछा कि क्‍या सच में एआई लोगों से नौकरियां छीन लेगा. अक्षय के इन सवालों का एआई मास्‍टर ने जवाब दिया, सुनकर आपको हैरानी होगी.

जियो कन्‍वेंशन सेंटर में चल रहे Nvidia एआई इंडिया समिट के मंच पर जब अक्षय कुमार हुआंग से मिले तो उन्‍होंने कहा कि अभी तक बॉलीवुड में एआई पर मूवी नहीं बनी है. यह अच्‍छी चीज है या बुरी चीज और इस पर इसे किस तरह के नजरिये से देखा जाना चाहिए. इस पर हांग ने साफ शब्‍दों में कहा कि एआई दुनिया के लिए वरदान है न कि अभिशाप. हम इसका निर्माण सृजन के लिए कर रहे हैं और हमारी कोशिश इसके जरिये मानव जीवन को ज्‍यादा सरल और सुरक्षित बनाने की है.

क्‍या नहीं कर सकता एआई
अक्षय कुमार के इस सवाल पर हुआंग ने कहा कि एआई का काम सिर्फ इंसानों को सपोर्ट करना है. लिहाजा हर वो काम जो हम कर रहे हैं, उसे एआई नहीं कर सकता है. उसे सिर्फ हमारी नकल करने के लिए बनाया गया है. इसका मतलब हुआ कि पहले इंसान इस काम को करेगा और फिर एआई या मशीन इसे ज्‍यादा सटीक और तेजी से कर सकेगी. इसका मतलब यह कभी नहीं होगा कि एआई इंसानों से आगे जाकर कुछ कर सकेगी.

क्‍या सच में नौकरियां छीन लेगा आई
अक्षय कुमार ने जब यह पूछा तो हुआंग ने दो टूट जवाब दिया नहीं. लेकिन, उन्‍होंने इसके पीछे का सच भी बताया. हुआंग ने कहा कि एक इंसान जो 20 फीसदी काम करता है, वह एआई की मदद से इसे 1000 गुना ज्‍यादा कर सकता है. तो मेरा जवाब ये है कि जो इंसान एआई की मदद से अपने काम को 20 फीसदी से ज्‍यादा आगे बढ़ा रहा है, वह आपकी जॉब ले सकता है, एआई नहीं.

क्‍या फिल्‍मों की तरह एआई से खतरा है?
बॉलीवुड स्‍टार ने एआई के बॉस से अपने मतलब की बात भी पूछ ली. उन्‍होंने हुआंग से सवाल किया कि क्‍या हॉलीवुड फिल्‍मों में जैसा दिखाया जाता है कि एआई और मशीन इंसानों को टेकओवर कर लेंगे. ऐसा संभव है. इस पर हुआंग ने कहा कि एआई से मानव को कोई खतरा नहीं और यह पूरी तरह सुरक्षित है. हां, इसका गलत इस्‍तेमाल करने वाले लोग इंसानों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. साथ ही उन्‍होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि दुनिया में बुरे इंसानों से ज्‍यादा जनसंख्या अच्‍छे लोगों की है. एक दिन एआई हर व्‍यक्ति का पर्सनल असिस्‍टेंट होगा, जो किसी पार्टनर की तरह साथ निभाएगा और जिंदगी आसान करेगा.

Tags: Akshay kumar, Artificial Intelligence, Business news

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -