Last Updated:April 15, 2025, 20:11 ISTAirtel Sim Card: अब नया मोबाइल कनेक्शन लेने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. ब्लिंकिट सिर्फ 10 मिनट में नया सिमकार्ड आपके घर तक पहुंचाएगा. ये सुविधा अब आपको घर बैठे मिलेगी.अब Blinkit से घर मंगाए सिम कार्डहाइलाइट्सBlinkit 10 मिनट में सिम कार्ड होम डिलीवरी करेगा.फिलहाल यह सर्विस 16 प्रमुख शहरों में उपलब्ध है.सिम कार्ड की डिलीवरी के लिए ₹49 खर्च करने होंगे.Airtel Sim Card: अब सिम कार्ड के लिए दुकान पर भीड़ नहीं लगानी पड़ेगी. टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट (Blinkit) ने मिलकर 10 मिनट में घर पर सिम पहुंचाने की सर्विस शुरू की है. इसके लिए भारती एयरटेल ने मंगलवार (15 अप्रैल) को ब्लिंकिट के साथ पार्टनरशिप की.
इस पेशकश के शुरुआती फेज में सिम पहुंचाने की सेवा दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, भोपाल, इंदौर, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, लखनऊ, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद सहित 16 प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगी. एक बयान के अनुसार, समय के साथ इसमें दूसरे शहरों और कस्बों को जोड़ा जाएगा.
49 रुपए की फीस पर सिम कार्डबयान के मुताबिक, इस पहल के तहत ग्राहक 49 रुपये के चार्ज पर 10 मिनट में अपने घर पर सिम कार्ड पा सकेंगे. सिम कार्ड मिलने के बाद ग्राहक निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आधार बेस्ड केवाईसी प्रोसेस के जरिए नंबर को एक्टिव कर सकते हैं.
दूसरे शहरों में भी बढ़ाने की योजनाइस पार्टनरशिप को लेकर भारती एयरटेल के मार्केटिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ शर्मा ने कहा, ‘‘एयरटेल में हमारा लक्ष्य ग्राहकों के जीवन को सरल बनाना है. आज हम 16 शहरों में ग्राहकों के घरों तक 10 मिनट में सिम कार्ड पहुंचाने के लिए ब्लिंकिट के साथ पार्टनरशिप करके रोमांचित हैं और समय के साथ हम इस पार्टनरशिप को दूसरे शहरों में बढ़ाने की योजना बना रहे हैं.’’
दोनों कंपनियों के शेयरों का हाल15 अप्रैल को कारोबार के अंत में बीएसई पर भारती एयरटेल के शेयर 2.36 फीसदी की तेजी के साथ 1798.75 रुपये पर बंद हुए. वहीं, ब्लिंकिट की पैरेंट कंपनी इटरनल (पहले जोमैटो) के शेयर 2.40 फीसदी मजबूती के साथ 222.30 पर क्लोज हुए.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 15, 2025, 20:04 ISThomebusinessसिर्फ 10 मिनट में SIM कार्ड की होम डिलीवरी, सिर्फ ₹49 करने होंगे खर्च
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News