Last Updated:March 27, 2025, 16:00 ISTएअर इंडिया (Air India) इस समय घाटे में चल रही है क्योंकि वह लोकल और ग्लोबल लेवल पर विस्तार कर रही है और भारत में सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को चुनौती देने की कोशिश कर रही है.हाइलाइट्सएअर इंडिया भारतीय प्रवासियों को देगी सस्ती टिकटेंइंडिगो को चुनौती देने की कोशिश में एअर इंडियाएअर इंडिया के पास 198 विमानों का फ्लीटनई दिल्ली. भारतीय प्रवासियों (डायस्पोरा) के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें सस्ती हवाई टिकट मिलेगी. दरअसल, टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया (Air India) 3.5 करोड़ भारतीय प्रवासियों को सस्ती टिकटों का ऑफर देगी. एयरलाइन अपनी पुरानी केबिन सुविधाओं को अपग्रेड करने में हो रही देरी की भरपाई करना चाहती है. यह जानकारी ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में एअर इंडिया के टॉप अधिकारी ने दी.
एअर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने गुरुग्राम में दिए इंटरव्यू में कहा कि लोग किसी भी एअरलाइन को कई वजहों से चुनते हैं – किराया, सफर का समय, कल्चर और खाने से जुड़ाव या फिर सर्विस की क्वालिटी की धारणा. उन्होंने माना कि एअर इंडिया का फ्लीट पूरी तरह एक समान नहीं है, इसलिए कीमतें उसी हिसाब से तय की जाएंगी. उन्होंने छूट की सीमा नहीं बताई.
IndiGo को चुनौती देनी की कोशिश कर रही है Air Indiaएअर इंडिया इस समय घाटे में चल रही है क्योंकि वह लोकल और ग्लोबल लेवल पर विस्तार कर रही है और भारत में सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को चुनौती देने की कोशिश कर रही है. विल्सन ने मुनाफे की संभावित टाइमलाइन पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय प्रवासी एअर इंडिया के लिए एक स्वाभाविक ग्राहक हैं. कंपनी ने ट्रांसफर टाइम को 180 मिनट के भीतर सीमित कर सफर को सुविधाजनक बनाया है और इसे और बेहतर बनाने पर काम कर रही है.
अमेरिका के लिए 51 और यूरोप के लिए 80 वीकली फ्लाइट्सपिछले साल तक एअर इंडिया अमेरिका के लिए 51 और यूरोप के लिए 80 वीकली फ्लाइट्स ऑपरेट कर रही थी, साथ ही दूसरे ग्लोबल डेस्टिनेशन तक भी सर्विसेज दे रही थी.
Air India के पास 198 विमानों का फ्लीटफिलहाल एअर इंडिया के पास 198 विमानों का फ्लीट है, जिसमें 70 विमान विस्तारा से मिले हैं. इसके अलावा, एअर इंडिया एक्सप्रेस के पास 103 विमान हैं, जिनमें 36 एयरबस और 67 बोइंग शामिल हैं. अक्टूबर 2023 में ऑर्डर किए गए 38 नए बोइंग विमानों में से 9 और विमान जून तक फ्लीट में जुड़ने वाले हैं.
2022 में टाटा ग्रुप ने किया अधिग्रहणपहले एअर इंडिया का मालिकाना हक सरकार के पास था. साल 2022 में टाटा ग्रुप ने इसका अधिग्रहण किया. पिछले साल टाटा और सिंगापुर एअरलाइंस के ज्वाइंट वेंचर्स विस्तारा का भी इसमें विलय किया गया.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 27, 2025, 15:55 ISThomebusinessइस एयरलाइन ने किया Air India की नाक में दम! अब किराया घटाने की तैयारी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News