Last Updated:March 06, 2025, 08:08 ISTAir India Action on Pilots: एयर इंडिया अपने कोड ऑफ कंडक्ट के तहत अकेले 2024 में 30 से अधिक कर्मचारियों को विभिन्न नैतिक उल्लंघनों के लिए बर्खास्त कर दिया है.फाइल फोटो (पीटीआई)नई दिल्ली. टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने कड़ा एक्शन लेते हुए अपने एक इंस्ट्रक्टर पायलट की सर्विस खत्म कर दी हैं, साथ ही इंस्ट्रक्टर पायलट से ट्रेनिंग लेने वाले 10 अन्य पायलट को भी ड्यूटी से हटा दिया है. एयर इंडिया ने विमानन नियामक डीजीसीए को इस मामले की सूचना दी है. दरअसल एयर इंडिया ने यह कार्रवाई ‘व्हिसलब्लोअर’ की तरफ से लगाए गए आरोपों के बाद की है.
कंपनी ने कहा, “एयर इंडिया के निजीकरण के तुरंत बाद, एयरलाइन कंपनी ने व्यवहार संबंधी अपेक्षाएं तय करने और वर्क कल्चर में परिवर्तन लाने के लिए आचार संहिता को लागू किया. इसमें सभी कर्मचारियों को टाटा के सिद्धांतों और नैतिकता संबंधी नीतियों, जैसे रिश्वत विरोधी, भ्रष्टाचार विरोधी और मुखबिरी आदि पर व्यापक प्रशिक्षण देना शामिल था.
क्या है पूरा मामला
हाल ही में, एक मुखिबर ने आरोप लगाया था कि एक सिम्युलेटर ट्रेनर पायलट पायलटों के लिए फ्रिक्वेंसी सिम्युलेटर ट्रेनिंग के दौरान अपने कर्तव्यों को ठीक से निभाने में असफल रहा. इस मामले में एक लंबी जांच चली और साक्ष्य की समीक्षा के बाद, इस आरोप की पुष्टि हुई. इसके बाद, प्रशिक्षक पायलट की सेवाएं समाप्त की जा रही हैं. साथ ही, एहतियात के तौर पर, इस पायलट के अधीन फ्रिक्वेंसी ट्रेनिंग लेने वाले 10 पायलटों को आगे की जांच तक फ्लाइट उड़ानों से रोक दिया गया है.
2024 में 30 पायलट बर्खास्त
एयर इंडिया ने कहा कि एयर इंडिया ने उसने इन कर्तव्यों में चूक के लिए एक इंस्ट्रक्टर पायलट की सर्विस समाप्त करने के साथ ही उसके अधीन ट्रेनिंग लेने वाले 10 पायलटों को जांच लंबित रहने तक फ्लाइट ड्यूटी से हटा दिया गया है.
उधर, कंपनी के इस कोड ऑफ कंडक्ट के तहत अकेले 2024 में 30 से अधिक एयर इंडिया कर्मचारियों को विभिन्न नैतिक उल्लंघनों के लिए बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि कई अन्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 06, 2025, 08:03 ISThomebusinessपायलटों को नौकरी से क्यों निकाल रही एयर इंडिया? 10 पायल पर लिया कड़ा एक्शन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News