महाराजा फिर भरेगा इंटरनेशनल उड़ान, मिल गई हरी झंडी, नोट कर लें तारीख और रूट्स

Must Read

नई दिल्ली. AI171 हादसे के बाद एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे ‘सेफ्टी पॉज़’ के चलते कई उड़ानें रद्द या कम कर दी गई थीं. अब कंपनी ने ऐलान किया है कि 1 अगस्त से ये सेवाएं धीरे-धीरे दोबारा शुरू की जा रही हैं, कुछ पूरी तरह तो कुछ सीमित रूप में. एयर इंडिया ने कहा है कि बोइंग 787 विमानों की अतिरिक्त जांच और एयरस्पेस रूट की दिक्कतों के चलते उड़ान शेड्यूल बदला गया था.

अब दिल्ली, अहमदाबाद, टोक्यो और सियोल जैसी रूट्स पर सेवाएं फिर से शुरू हो रही हैं, जबकि कुछ फ्लाइट्स अभी बंद रहेंगी.

दिल्ली से यूरोप और फार ईस्ट के लिए ज़्यादा उड़ानें

दिल्ली से लंदन के लिए अब 24 साप्ताहिक उड़ानें बहाल कर दी गई हैं. दिल्ली–ज्यूरिख रूट पर 1 अगस्त से 5 उड़ानें चलेंगी, पहले यहां 4 उड़ानें थीं. इसके अलावा दिल्ली से टोक्यो (हेनेडा) की सभी 7 उड़ानें और सियोल (इंचियोन) की 5 उड़ानें अगस्त-सितंबर से फिर से शुरू की जा रही हैं.

कुछ रूट्स पर अब भी कटौती जारी रहेगी

बेंगलुरु से लंदन (हीथ्रो) की उड़ानें 1 अगस्त से घटकर 4 हो जाएंगी. दिल्ली से बर्मिंघम, पेरिस, मिलान, कोपेनहेगन, वियना और एम्स्टर्डम जैसे रूट्स पर फिलहाल सीमित सेवा ही जारी रहेगी. अमृतसर–बर्मिंघम रूट पर 1 सितंबर से फिर से 3 उड़ानें बहाल होंगी.

उत्तर अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के लिए सेवाएं सीमित

दिल्ली से अमेरिका और कनाडा के रूट्स पर सभी उड़ानें अभी सीमित रहेंगी. मुंबई से न्यूयॉर्क की उड़ान 1 अगस्त से घटकर 6 बार प्रति सप्ताह रह जाएगी. वहीं, दिल्ली से मेलबर्न और सिडनी के लिए 5 उड़ानें प्रति सप्ताह जारी रहेंगी.

अभी बंद रहने वाले रूट्स

अमृतसर–लंदन (गैटविक), गोवा (मोपा)–लंदन (गैटविक), बेंगलुरु–सिंगापुर और पुणे–सिंगापुर रूट्स पर 30 सितंबर तक कोई उड़ान नहीं होगी. दिल्ली–नैरोबी सेवा 1 से 30 सितंबर तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी.

यात्रियों को मिलेगा विकल्प या पूरा रिफंड

एयर इंडिया ने कहा है कि जिन यात्रियों की फ्लाइट्स शेड्यूल से हटाई गई हैं, उन्हें दूसरी फ्लाइट्स का विकल्प या पूरा पैसा वापस दिया जाएगा. कंपनी ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है और असुविधा के लिए खेद जताया है.

525 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन

एयर इंडिया अब हर हफ्ते 525 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय उड़ानें चलाएगी. ये सेवाएं कुल 63 अलग-अलग रूट्स को कवर करेंगी. कंपनी ने भरोसा जताया है कि सुरक्षा और संचालन के बीच सही संतुलन बनाकर वह यात्रियों को बेहतर सेवा देगी.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -