नई दिल्ली. हवाई यात्रा करने वाले पैसेंजर्स आज घर से फ्लाइट का स्टेट्स चेक करने के बाद ही सफर के लिए निकलें. क्योंकि, देश की दो बड़ी एयरलाइन कंपनियों ने कई शहरों के लिए अपनी उड़ानें रद्द की हैं. इंडिगो और एयर इंडिया ने सुरक्षा संबंधित कारणों से 13 मई, 2025 तक जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर, जोधपुर, जामनगर, भुज और राजकोट से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के कारण अस्थायी रूप से बंद किए गए इन हवाई अड्डों पर सोमवार को ही सिविल ऑपरेशन फिर से शुरू हुआ था.
देश की प्राइवेट एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने यात्रियों के लिए इस बारे में एडवाइजरी जारी की है. X पर एक पोस्ट कहा, ” जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें 13 मई 2025 तक रद्द कर दी गई हैं.”
एयरपोर्ट निकलने से पहले चेक करें स्टेट्स
इससे पहले, एयरलाइन सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से अमृतसर जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E2045 को अमृतसर में एहतियाती ब्लैकआउट उपायों के बाद बीच में ही दिल्ली वापस लौटना पड़ा. एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है इसलिए एयरलाइन कंपनी ने फ्लाइट कैंसिल होने पर खेद व्यक्त किया. कंपनी ने पैसेंजर्स को भरोसा दिलाया है कि उनकी टीमें स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रही है.
एयरलाइंस कंपनी ने पैसेंजर्स को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट निकलने से पहले एयरलाइन की वेबसाइट या ऐप पर अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करें. इंडिगो प्रभावित यात्रियों की मदद के लिए कॉल या मैसेज के जरिए भी संपर्क कर रही है.
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत के 32 हवाई अड्डे, जो 7 मई से कमर्शियल फ्लाइट्स के लिए बंद थे, सोमवार सुबह 10.30 बजे फिर से खुल गए. इनमें श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर, बीकानेर, हिंडन, जैसलमेर, जोधपुर, कांडला, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लुधियाना, राजकोट (हीरासर) और शिमला एयरपोर्ट शामिल हैं.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News