एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की फ्लाइट में ट्रेन के जनरल डिब्‍बे जैसा हाल

Must Read

Last Updated:May 14, 2025, 07:31 ISTएयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली-भुवनेश्वर फ्लाइट में AC खराब होने से यात्री दो घंटे तक गर्मी में परेशान रहे. एक यात्री ने इस घटना का फोटो सहित पूरा ब्‍यौरा लिंक्‍डइन पर डाला है जो वायरल हो गया है.उड़ान भरते ही विमान का AC सिस्टम बंद हो गया और दो घंटे तक यात्रियों को झुलसाने वाली गर्मी में सफर करना पड़ा. हाइलाइट्सएयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में AC खराब, यात्री परेशान.तुषारकांत राउत ने LinkedIn पर फोटो साझा की, पोस्ट वायरल.एयरलाइन ने माफी मांगी, टेकऑफ से पहले दरवाजे खुले थे.नई दिल्ली. एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्‍सप्रेस पिछले काफी समय से अपनी खराब सेवाओं के लिए चर्चा में है. कंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी एयर इंडिया की खराब सेवाओं की शिकायत तक कर चुके हैं. अब एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की दिल्‍ली से भुवनेश्‍वर जाने वाली एक फ्लाइट में जो कुछ हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया है. इस भयंकर गर्मी में भी इस फ्लाइट में एयर कंडीशनिंग सिस्‍टम काम नहीं कर रहा था. नतीजन यात्री दो घंटे तक पसीना-पसीना होते रहे. एसी न चलने की वजह से एक यात्री की हालत तो काफी खराब हो गई. कुछ पुरूष यात्रियों ने तो अपनी शर्ट तक उतार दी. बहुत से पैसेंजर्स मैग्‍जीन से हवा करते नजर आए.

इस पूरे वाक्‍ये की जानकारी तुषारकांत राउत नाम के यात्री ने LinkedIn पर फोटो सहित साझा की है. उनकी यह पोस्‍ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बहुत से लोग भी इस पोस्‍ट पर कमेंट करके एयर इंडिया एक्‍सप्रेस के साथ अपने खराब अनुभवों को साझा कर रहे हैं. मामले पर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए माफी मांगी है और सफाई दी है कि टेकऑफ से पहले दरवाजे खुले होने और सीमित पावर सप्लाई के कारण AC की क्षमता पर असर पड़ सकता है. हालांकि, एयरलाइन का दावा है कि उड़ान भरने के बाद सिस्टम सामान्य रूप से काम करने लगता है.

राउत ने बताया पूरा वाक्‍या

राउत के अनुसार, वह फ्लाइट नंबर IX-1128 में सफर कर रहे थे, जो दोपहर 3:55 बजे दिल्ली से रवाना हुई थी. उन्होंने लिखा कि उड़ान भरते ही विमान का AC सिस्टम बंद हो गया और दो घंटे तक यात्रियों को झुलसाने वाली गर्मी में सफर करना पड़ा. राउत ने इस स्थिति को “गंभीर” बताते हुए कहा कि एक यात्री की तबीयत भी काफी बिगड़ गई थी.

तुषारकांत ने यात्रियों की तस्वीरें भी साझा की हैं, जिनमें लोग पसीने से तर-बतर और बेहद असहज नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, “AC काम नहीं कर रहा है और यात्री असहनीय गर्मी झेल रहे हैं. कृपया इस घटना को प्राथमिकता के साथ लें ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो.”

लोगों का फूटा गुस्‍सा

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने एयरलाइन की लापरवाही पर नाराजगी जताई है. एक यूजर ने सवाल उठाया, “क्या उड़ान से पहले जांच नहीं की गई थी या सिर्फ कागजी कार्रवाई कर ली गई?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मेरी पिछली फ्लाइट में भी परेशानी हुई थी. स्टाफ ने शिकायतों को नजरअंदाज किया और ठंडा खाना परोसा गया.” वहीं, एक यूजर ने कहा, “ऐसे अनुभवों से एयरलाइन अपनी विश्वसनीयता खो सकती है. यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि होनी चाहिए.”
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessएयर इंडिया एक्‍सप्रेस की फ्लाइट में ट्रेन के जनरल डिब्‍बे जैसा हाल

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -