Last Updated:July 08, 2025, 18:41 IST12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया फ्लाइट AI 171 हादसे की गूंज अब संसद तक पहुंच गई है. PAC की बैठक में एयर इंडिया के सीईओ विल्सन कैंपबेल सहित DGCA, MoCA और अन्य अधिकारियों से तीखे सवाल पूछे गए. सांसदों ने हा…और पढ़ेंइस बैठक का मुद्दा एयरपोर्ट्स पर लगने वाले शुल्क था.हाइलाइट्सPAC बैठक में सांसदों ने हादसे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी.एयर इंडिया CEO ने ड्रीमलाइनर की सुरक्षा पर जोर दिया.सांसदों ने पूरे देश में एयरपोर्ट्स की सेफ्टी ऑडिट की मांग की.नई दिल्ली. एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 का भयानक हादसा अब संसद की बैठकों तक पहुंच गया है. मंगलवार को हुई पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (PAC) की मीटिंग में इस हादसे पर जमकर बहस हुई. असल में मीटिंग का एजेंडा एयरपोर्ट पर लगने वाले चार्ज थे, लेकिन 12 जून को अहमदाबाद में हुए इस हादसे ने चर्चा का रुख ही बदल दिया. ये फ्लाइट लंदन जा रही थी. टेक-ऑफ के कुछ ही सेकेंड बाद विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकरा गया. इस हादसे में 260 लोगों की जान चली गई. इनमें 241 पैसेंजर और क्रू थे, और 19 लोग जमीन पर मौजूद थे.
कमेटी में मौजूद सांसदों ने इस हादसे पर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने एविएशन अधिकारियों से जवाब मांगा कि ऐसी लापरवाही कैसे हुई. मीटिंग में एयर इंडिया के सीईओ विल्सन कैंपबेल समेत कई बड़े अधिकारी पहुंचे थे. नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA), DGCA, AERA, AAI और BCAS के प्रतिनिधि भी मीटिंग में थे. इंडिगो और अकासा एयर के अफसरों को भी बुलाया गया था. सांसदों ने DGCA की निगरानी पर सवाल उठाए. हाल के दिनों में उड़ानों में हुई कई घटनाएं और पहलगाम आतंकी हमले के बाद हवाई किराए में उछाल को लेकर नाराजगी जताई गई.
ब्लैक बॉक्स की रिकवरी के बाद जांच तेज हुई है
13 जून– कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर मिला.
16 जून– फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (एक छत से बरामद हुआ).
24 जून– इंडियन एयर फोर्स ने इन्हें दिल्ली भेजा.
पहला बॉक्स दोपहर 2 बजे AAIB लैब पहुंचा, दूसरा शाम 5:15 बजे.
एयर इंडिया ने क्या कहा?
एयर इंडिया ने कहा है कि यह एक गंभीर हादसा है और कंपनी पूरी तरह से जांच में सहयोग कर रही है. वे रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. कंपनी के सीईओ कैंपबेल ने बोइंग ड्रीमलाइनर का बचाव किया. उन्होंने कहा कि यह सबसे सुरक्षित हवाई जहाजों में से एक है. एयर इंडिया की ओर से यह भी बताया कि अभी 1000 ड्रीमलाइनर का परिचालन दुनियाभर में हो रहा है. सांसदों ने BCAS से तुरंत देशभर के एयरपोर्ट्स की सुरक्षा जांच (सेफ्टी ऑडिट) की मांग की है.
नतीजा क्या निकला?
PAC की बैठक में एयरफेयर, सुरक्षा, और DGCA की जवाबदेही को लेकर बहस तेज रही. जवाब कम मिले, सवाल ज्यादा उठे. अब सभी की निगाहें जांच रिपोर्ट और सरकार की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं.Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessएयर इंडिया क्रैश पर रगड़े गए कंपनी के CEO, PAC की बैठक में गरमाया माहौल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News