सुधरेगी एयर इंडिया! कंपनी ने जारी किया फरमान, चारों तरफ हो रही वाहवाही

Must Read

Last Updated:March 25, 2025, 23:18 ISTएयर इंडिया की नई नीति के तहत 2024 से टॉप मैनेजमेंट और वरिष्ठ कमांडर इकॉनमी क्लास में सफर करेंगे, जिससे बिजनेस और प्रीमियम इकॉनमी सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी. इससे ग्राहकों को अधिक सीटें मिलेंगी और कंपनी…और पढ़ेंएयर इंडिया की खराब सुविधाओं की खबरें लगातार आती रहती हैं. हाइलाइट्सएयर इंडिया अधिकारी इकॉनमी क्लास में सफर करेंगेनई नीति से यात्रियों को अधिक प्रीमियम सीटें मिलेंगी2024 तक 65,000 प्रीमियम इकॉनमी सीटें होंगीनई दिल्ली. एयर इंडिया के टॉप मैनेजमेंट और वरिष्ठ कमांडर जल्द ही घरेलू उड़ानों में बिजनेस क्लास की बजाय इकॉनमी क्लास में सफर करते नजर आ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, एयर इंडिया अपनी नई इंप्लॉई ट्रैवल पॉलिसी लागू करने जा रही है, जिसका उद्देश्य यात्रियों को बिजनेस और प्रीमियम इकॉनमी क्लास में ज्यादा सीटें उपलब्ध कराना है. इस बदलाव के तहत 1 अप्रैल 2024 से एयर इंडिया के वाइस-प्रेसिडेंट और उससे ऊपर के अधिकारी इकॉनमी क्लास में यात्रा करेंगे, जबकि सीनियर कमांडर्स के लिए यह नीति 1 जून 2024 से लागू होगी. हालांकि, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को अपग्रेड का विकल्प भी दिया है, जिसके तहत यदि उड़ान के प्रस्थान से 50 मिनट पहले तक कोई बिजनेस या प्रीमियम क्लास सीट खाली रहती है, तो उन्हें अपग्रेड किया जा सकता है.

एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, पिछले 27 महीनों में बिजनेस और प्रीमियम इकॉनमी क्लास की मांग में भारी वृद्धि देखी गई है. इस कारण कंपनी ने यह सुनिश्चित करने का फैसला किया कि ये सीटें पहले ग्राहकों के लिए उपलब्ध हों. उन्होंने कहा, “हम एयर इंडिया में ग्राहक-केंद्रित संस्कृति को बढ़ावा देना चाहते हैं और यह बदलाव उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.” इससे पहले, एयर इंडिया के अधिकारी और कर्मचारी, जब भी आधिकारिक कार्य के लिए यात्रा करते थे, उन्हें बिजनेस क्लास में सफर करने की सुविधा मिलती थी.

बढ़ेगी प्रीमियम इकॉनमी सीटों की संख्याएयर इंडिया के अधिकारी के अनुसार, फिलहाल कंपनी हर हफ्ते 50,000 प्रीमियम इकॉनमी सीटें ऑफर करती है, जो उसके A320 फैमिली एयरक्राफ्ट पर उपलब्ध हैं. इनमें 53 विमान विस्तारा एयरलाइंस के बेड़े से शामिल किए गए हैं, जिनमें प्रत्येक में 24 प्रीमियम इकॉनमी सीटें हैं.

इसके अलावा, एयर इंडिया के 14 A320neo विमानों को पहले ही प्रीमियम इकॉनमी सीटों से रेट्रोफिट किया जा चुका है, और अक्टूबर 2024 तक 27 और A320 विमानों को इकॉनमी-क्लास में री-कॉन्फिगर किया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया के बाद, एयर इंडिया के पास हर हफ्ते 65,000 प्रीमियम इकॉनमी सीटें होंगी, जिनमें से 50% सीटें प्रमुख महानगरों को जोड़ने वाली फ्लाइट्स में उपलब्ध होंगी.

ग्राहकों को होगा फायदाएयर इंडिया की इस नई नीति से ग्राहकों को अधिक बिजनेस और प्रीमियम इकॉनमी सीटें मिल सकेंगी, जिससे टिकट बुक करने में आसानी होगी. इसके साथ ही, यह फैसला टाटा ग्रुप की एयर इंडिया को ग्राहक-केंद्रित और अधिक कुशल बनाने की रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 25, 2025, 23:18 ISThomebusinessसुधरेगी एयर इंडिया! कंपनी ने जारी किया फरमान, चारों तरफ हो रही वाहवाही

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -