आईटी कंपनियों की क्‍यों गिर रही है कमाई, जोहो वाले श्रीधर वेम्‍बू ने खोला राज

Must Read

Last Updated:April 18, 2025, 17:44 ISTश्रीधर वेम्बू ने भारतीय आईटी कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों के पीछे AI और अमेरिकी टैरिफ के अलावा सॉफ्टवेयर उद्योग की अक्षमता को जिम्मेदार ठहराया. इंफोसिस के मुनाफे में 11.7% की गिरावट दर्ज की गई.श्रीधर वेम्बू ने चेताया कि भारतीय आईटी इंडस्‍ट्री एक गंभीर मोड़ पर खड़ी है.नई दिल्ली. भारत की प्रमुख आईटी कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों सबको चौंकाया है. ज्‍यादातर लोगों का मानना हे कि इसके पीछे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और अमेरिका द्वारा लगाया गया टैरिफ जिम्‍मेदार है. लेकिन, जोहो (Zoho) के संस्थापक श्रीधर वेम्बू का मानना है कि भारतीय आईटी कंपनियों के कमजोर प्रदर्शन के पीछे केवल इन दोनों का ही हाथ नहीं है. भारतीय सॉफ्टवेयर उद्योग की उत्पादों और सेवाओं में अक्षमता भी आईटी कंपनियों की कमाई गिरने का एक बड़ा कारण है. वेम्‍बू ने कहा कि भारतीय आईटी सेक्टर ने उन प्रतिभाओं को निगल लिया, जो मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे जरूरी क्षेत्रों में बेहतर योगदान दे सकती थीं.

श्रीधर वेम्बू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X  पर लिखा, “हम जो देख रहे हैं वह सिर्फ एक चक्रीय गिरावट (cyclical downturn) नहीं है, न ही यह केवल एआई से जुड़ा है. टैरिफ की अनिश्चितताओं के बिना भी समस्याएं मौजूद थीं. सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री उत्पाद और सेवा दोनों स्तरों पर काफी अकुशल रही है.” उन्होंने लिखा कि “दुख की बात है कि हमने भारत में कई अक्षमताओं को स्वीकार कर लिया है. हमारी नौकरियां उन्हीं पर निर्भर हो गई हैं. भारतीय आईटी सेक्टर ने उन प्रतिभाओं को निगल लिया, जो मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे जरूरी क्षेत्रों में बेहतर योगदान दे सकती थीं.”

My operating thesis: what we are seeing is not just a cyclical downturn and it is not just AI related. Even without the uncertainty induced by tariffs, there was trouble ahead.
The broader software industry has been quite inefficient, both in products and services. These…

— Sridhar Vembu (@svembu) April 18, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -