अमेरिका की दादागिरी खत्म करने को कनाडा ने कसी कमर, इस स्टेप से ट्रंप को भी लगी होगी मिर्ची

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:February 05, 2025, 22:41 ISTअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 फरवरी को मेक्सिको और कनाडा पर 25% और चीन पर 10% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. हालांकि बाद में मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लगाने की योजना को 30 दिन के लिए रोक लगा दी गई. अब अ…और पढ़ेंनई दिल्ली. हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी वादों के अनुरुप चीन पर टैरिफ लगा दिया. इसके अलावा अपने दो बड़े पड़ोसियों कनाडा और मेक्सिको पर 25 फीसदी का भारी भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. बाद में अमेरिकी सरकार ने घोषणा की कि कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने की योजना पर रोक लगा दी गई है और ये रोक 30 दिनों तक लागू होगी. अब अमेरिकी ‘दादागिरी’ को जवाब देने के लिए कनाडा ने भी कमर कस ली है. टैरिफ की धमकियों ने कनाडा को चीन को तेल की सप्लाई बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है. बता दें कि अमेरिका को कनाडा सबसे ज्यादा क्रूड आयल सप्लाई करने वाला देश है.

मई में कनाडा के ट्रांस माउंटेन (Trans Mountain) पाइपलाइन के विस्तार के पूरा होने के बाद से लगभग हर दिन तेल रेत क्रूड से भरा एक टैंकर वैंकूवर के लायंस गेट ब्रिज के नीचे से गुजरते हुए प्रशांत महासागर के आसपास की रिफाइनरियों की ओर जाता है. ये टैंकर चीन और जापान सहित अन्य बाजारों के लिए जा रहे हैं और यह कनाडा के लिए एक अहम बदलाव का संकेत देते हैं. ये टैंकर लंबे समय से केवल अमेरिका को ही अपने विशाल तेल फ्लोज का निर्यात कर रहा था.

ग्लोबल तेल बाजारों में एक बड़ा भूमिका के लिए तैयार है कनाडाट्रांस माउंटेन विस्तार की सफलता कनाडा की इच्छा को और बढ़ा रही है कि वह अपने अप्रत्याशित पड़ोसी से और ज्यादा अलग हो जाए और ग्लोबल तेल बाजारों में एक बड़ा भूमिका निभाए. एक पूर्व इन्वेस्टमेंट बैंकर और ऑयल प्रोड्यूसर स्ट्रैथकोना रिसोर्सेज लिमिटेड के फाउंडर और चेयरमैन एडम वॉटरस ने कहा, ”ट्रांस माउंटेन एक अच्छी शुरुआत है. अब हमें इसे और आगे बढ़ाना है. बहुत सौभाग्य की बात है कि हम जीरो से शुरू नहीं कर रहे हैं.”

अमेरिकी टैरिफ धमकियों के बाद फिर से ज्यादा पाइपलाइनों पर जोरकनाडा की तेल इंडस्ट्री लंबे समय से ज्यादा पाइपलाइनों के लिए जोर दे रहा है, चाहे वह अपनी तटों तक हो या अमेरिका तक. उन्हें पर्यावरण ग्रुप्स, स्वदेशी कम्यूनिटी और कोर्ट्स के साथ-साथ देश की अपनी फेडरल और प्रांतीय सरकारों के विरोध के कारण विफल होते देखा गया है. लेकिन ट्रंप के टैरिफ धमकी के बाद ये प्रयास फिर से हो रहे हैं. इस एपिसोड ने कनाडा के दक्षिणी पड़ोसी अमेरिका के प्रति गुस्सा और अविश्वास को जन्म दिया है. यहां तक कि हाल के खेलों में हॉकी प्रशंसकों को अमेरिकी राष्ट्रगान पर हूटिंग करने के लिए प्रेरित किया है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 05, 2025, 22:41 ISThomebusinessअमेरिका की दादागिरी खत्म करने को कनाडा ने कसी कमर, ट्रंप को भी लगी होगी मिर्च

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -