Agency:News18HindiLast Updated:January 29, 2025, 21:52 ISTAlibaba AI Qwen 2.5 Max: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर ग्लोबल जंग शुरू हो गई है. डीपसेक के बाद चीनी दिग्गज अलीबाबा ने बुधवार को अपने ‘क्वेन 2.5’ (qwen 2.5) एआई मॉडल का नया वर्जन जारी किया है. कंपनी ने दावा किय…और पढ़ेंAlibaba ने लॉन्च किया नया AI मॉडलहाइलाइट्सअलीबाबा ने नया AI मॉडल Qwen 2.5-Max लॉन्च किया.चीनी नववर्ष के पहले दिन हुआ लॉन्च.GPT-4, DeepSeek-V3 और Llama-3.1-405B से भी बेहतर का दावा.Alibaba AI Qwen 2.5 Max: भारत समेत दुनिया के कई देशों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई (AI) तेजी से अपने पैर पसार रहा है. एआई का इस्तेमाल कई सेक्टर में हो रहा है. इसी के साथ एआई पर ग्लोबल जंग शुरू हो गया है. हाल ही में चाइनीज स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) ने एक फ्री और ओपन सोर्स एआई मॉडल लॉन्च करके टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मचा दिया था. अब चीन की टेक दिग्गज अलीबाबा (Alibaba) ने नया एआई मॉडल Qwen 2.5-Max को लॉन्च किया है. दावा किया जा रहा है कि यह एआई मॉडल डीपसीक और चैटजीपीटी से भी बेहतर है.
रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अलीबाबा ने इस मॉडल को लुनर न्यू ईयर (चीनी नववर्ष) के पहले दिन पेश किया. यह भी दावा किया गया है कि DeepSeek की बढ़ती लोकप्रियता का जवाब देने के लिए अलीबाबा ने अपने एआई मॉडल को जल्दबाजी में लॉन्च किया है.
Qwen 2.5-Max बनाम दूसरे एआई मॉडलअलीबाबा के क्लाउड डिवीजन ने WeChat पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि उनका नया AI मॉडल GPT-4o (OpenAI), DeepSeek-V3 और Meta के Llama-3.1-405B जैसे एडवांस्ड AI मॉडल्स से भी बेहतर प्रदर्शन करता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 29, 2025, 21:45 ISThomebusinessDeepSeek के बाद आ गया ChatGPT का एक और कॉम्पिटीटर, चीन में ही पैदा हुआ
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News