नई दिल्ली. स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी एथर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Aether Industries Ltd) ने सोमवार, 12 मई को एक बड़ा ऐलान किया. कंपनी ने कहा कि वह 89.79 लाख शेयरों की बिक्री करेगी, जिससे उसे कुल ₹628.54 करोड़ जुटाने की उम्मीद है. इसे शेयर बाजार की भाषा में ऑफर फॉर सेल (OFS) कहा जाता है. कंपनी के मुताबिक यह OFS उसकी कुल हिस्सेदारी का 6.77% हिस्सा है और इसका फ्लोर प्राइस यानी न्यूनतम कीमत ₹700 प्रति शेयर तय की गई है. यह कीमत मौजूदा बाजार भाव ₹805.90 से लगभग 13% कम है, यानी डिस्काउंट पर शेयर ऑफर किए जा रहे हैं.
यह OFS दो हिस्सों में आयोजित होगा. पहले दिन यानी 13 मई 2025 को बड़े निवेशक जैसे कि QIBs (Qualified Institutional Buyers) और HNIs (High Net-Worth Individuals) हिस्सा ले सकेंगे. यह हिस्सा OFS का 90% यानी करीब 80.81 लाख शेयरों का है, जिसकी वैल्यू ₹565.7 करोड़ बैठती है. दूसरे दिन यानी 14 मई 2025 को, रिटेल इन्वेस्टर्स (छोटे निवेशक) के लिए बोली लगेगी. उनके लिए OFS का 10% हिस्सा यानी 8.97 लाख शेयर रिज़र्व रखा गया है, जिसकी कुल वैल्यू ₹62.9 करोड़ है. इस पूरे शेयर सेल प्रोसेस को DAM Capital Advisors Limited मैनेज कर रही है, जो बुक रनिंग लीड मैनेजर (BRLM) की भूमिका निभा रही है.
जबरदस्त नतीजे
कंपनी ने हाल ही में दिसंबर 2024 की तिमाही के नतीजे जारी किए, जो बेहद मजबूत रहे. एथर इंडस्ट्रीज़ का नेट प्रॉफिट 149.42% बढ़कर ₹43.3 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह ₹17.4 करोड़ था. इतना ही नहीं, कंपनी की कुल रेवेन्यू (आय) में भी 42.3% की ग्रोथ देखी गई और यह ₹219.7 करोड़ पर पहुंच गई.
EBITDA भी दोगुना हुआ
EBITDA (ब्याज, टैक्स, डिप्रिसिएशन और अमोर्टाइजेशन से पहले की कमाई) भी शानदार रहा. कंपनी का EBITDA ₹64.7 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले यह ₹31.1 करोड़ था. कंपनी का EBITDA मार्जिन भी 20.2% से बढ़कर 29.4% हो गया है, जो यह दिखाता है कि कंपनी की ऑपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार हुआ है.
कहां से आती है कंपनी की कमाई?
अगर एथर इंडस्ट्रीज़ की आमदनी के स्रोतों की बात करें, तो दिसंबर तिमाही में कंपनी की 47.5% आय फार्मा सेक्टर से आई. यानी एथर फार्मा कंपनियों के लिए केमिकल्स बनाकर सबसे ज्यादा कमाई करती है. इसके अलावा 11.2% हिस्सा एग्रोकेमिकल्स डिवीजन से आया और 9.8% कमाई मटेरियल साइंस वर्टिकल से हुई.
शेयरों में हलचल, निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी
12 मई को एथर इंडस्ट्रीज़ का शेयर बीएसई पर ₹16.20 बढ़कर ₹807.05 पर बंद हुआ. यानी शेयर में 2.05% की बढ़त देखी गई. निवेशक कंपनी के नतीजों से उत्साहित हैं और OFS को एक एंट्री का मौका मान रहे हैं, खासकर डिस्काउंटेड प्राइस पर.
निवेशकों के लिए क्या मतलब?
अगर आप मिडकैप केमिकल सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं, तो एथर इंडस्ट्रीज़ का यह OFS आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है. कंपनी का मजबूत मुनाफा, ऑपरेशनल ग्रोथ और फोकस्ड बिजनेस मॉडल उसे निवेश के लिए आकर्षक बनाते हैं. हालांकि, OFS में हिस्सा लेने से पहले, निवेशकों को यह समझना जरूरी है कि ये शेयर सेकेंडरी मार्केट में बिक रहे हैं और कंपनी को इससे सीधे कोई पैसा नहीं मिलेगा. लेकिन इसके ज़रिए कंपनी के प्रमोटर्स या शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी घटा सकते हैं.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News