Last Updated:February 12, 2025, 11:48 ISTAdani Health City- अडानी हेल्थ सिटी में बनने वाले मेडिकल कॉलेज में सालाना 150 ग्रेजुएट्स, 80 से ज्यादा रेजिडेंट डॉक्टर्स व 40 से ज्यादा फेलो को एंट्री मिलेगी.
6,000 करोड़ रुपये डोनेट करेगा अडानी ग्रुप. हाइलाइट्सअडानी हेल्थ सिटी में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा.मुंबई और अहमदाबाद में 1,000 बेड वाले मेडिकल कॉलेज खुलेंगे.मेयो क्लिनिक के साथ साझेदारी में अडानी हेल्थ सिटी लॉन्च होगी.नई दिल्ली. अडानी समूह अमेरिका के मेयो क्लिनिक के साथ मिलकर अडानी हेल्थ सिटी लॉन्च करेगा. इसके तहत मुंबई और अहमदाबाद में दो मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. 1,000 बेड वाले इस मेडिकल कॉलेज के लिए अडानी ग्रुप की तरफ से 6,000 करोड़ रुपये डोनेट किए जाएंगे. अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने मायो क्लीनिक के साथ पार्टनरशिप में अडानी हेल्थ सिटी लॉन्च करने की घोषणा की है. अडानी समूह की योजना मुंबई और अहमदाबाद के अलावा कई और शहरों में भी अडानी हेल्थ सिटी बनाने की है. मेयो क्लिनिक दुनिया के किसी भी कोने में स्थिति इंडिपेंडेंट हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स को अपनी विशेषज्ञता प्रदान करता है.
अडानी हेल्थ सिटी में बनने वाले मेडिकल कॉलेज में सालाना 150 ग्रेजुएट्स, 80 से ज्यादा रेजिडेंट डॉक्टर्स व 40 से ज्यादा फेलो को एंट्री मिलेगी. इसका मकसद समाज के सभी वर्गों को किफायती वर्ल्ड क्लास मेडिकल फेसिलिटी उपलब्ध कराना है. अडानी ग्रुप ने इन दोनों अस्पतालों में संगठनात्मक उद्देश्यों और क्लीनिकल प्रैक्टिस पर स्ट्रैटिजिक एडवाइस देने के लिए अमेरिका के मेयो क्लीनिक ग्लोबल कंसल्टिंग (मेयो क्लीनिक) को अपॉइंट किया है. बता दें कि बीते 7 फरवरी को छोटे बेटे जीत की शादी के मौके पर गौतम अडानी ने सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ रुपये डोनेट करने का भी ऐलान किया था.
Proud to launch Adani Health City in partnership with Mayo Clinic, pioneering world-class medical research, affordable healthcare & education. Starting with two 1000-bed hospitals and medical colleges in Ahmedabad & Mumbai, we are on a mission to bring cutting-edge medical… pic.twitter.com/KQ6Xoql3FH
— Gautam Adani (@gautam_adani) February 10, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News