अडानी पोर्ट्स के निवेशकों के लिए अच्छी खबर, कंपनी को मिली इस टॉप-10 में जगह

Must Read

नई दिल्ली. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने बुधवार को कहा कि कंपनी को ‘एसएंडपी ग्लोबल कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट (सीएसए)-2024’ में शीर्ष 10 ग्लोबल ट्रांसपोर्टेशन और ट्रांसपोर्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में शामिल किया गया है. अडानी ग्रुप की कंपनी ने बयान में कहा कि एपीएसईजेड का स्कोर पिछले साल के मुकाबले 3 अंक सुधरकर 68 हो गया है. सेक्टर में एपीएसईजेड 97वें पर्सेंटाइल पर है, जो 2023 में 96वें पर्सेंटाइल से बेहतर है.

एपीएसईजेड के पूर्व-कालिक निदेशक और सीईओ अश्विनी गुप्ता ने कहा कि हम जिम्मेदार व्यापारिक प्रथाओं को आगे बढ़ाने में विश्वास करते हैं, जिससे इनोवेशन को बढ़ावा मिले और लंबी अवधि में सफलता मिले. यह नई मान्यता केवल स्थिरता और कॉर्पोरेट जिम्मेदारी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

उन्होंने आगे कहा कि हमारे सभी ऑपरेशंस में सस्टेनेबिलिटी को एकीकृत करने के लिए हमारी टीम का समर्पण इस उपलब्धि के लिए महत्वपूर्ण रहा है. हम 2040 तक नेट जीरो के अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध हैं. एपीएसईजेड देश का सबसे बड़ा निजी पोर्ट ऑपरेटर है. यह लगातार दूसरा साल है, जब एपीएसईजेड ने पर्यावरण पैमाने पर शीर्ष स्थान हासिल किया.

एपीएसईजेड ने पारदर्शिता और रिपोर्टिंग, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, सूचना सुरक्षा/साइबर सुरक्षा, सिस्टम उपलब्धता और ग्राहक संबंधों सहित सामाजिक, शासन और आर्थिक पैमाने के कई मानदंडों पर उच्चतम स्कोर भी हासिल किया.

अडानी पोर्ट्स, अडानी समूह का एक हिस्सा है जो पोर्ट कंपनी से एक इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी के रूप में विकसित हुआ है, जो अपने पोर्ट गेट से ग्राहकों के द्वार तक एंड-टू-एंड समाधान प्रदान करता है. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) का कुल कार्गो वॉल्यूम दिसंबर 2024 में सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 38.4 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) हो गया. पिछले महीने कंपनी के कंटेनर वॉल्यूम में 22 प्रतिशत और लिक्विड एवं गैस वॉल्यूम में सालाना आधार पर 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
Tags: Business newsFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 19:33 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -