नई दिल्ली. अडानी को लेकर विपक्षी दलों ने संसद से सड़क तक हंगामा काट रखा है. इस बीच केंद्र सरकार ने अडानी ग्रुप (Adani Group) के लिए एक खुशखबरी दी है. दरअसल, मिनिस्ट्री ऑफ पोर्ट्स, शिपिंग एंड वॉटरवेज ने सोमवार (9 दिसंबर) को आंध्र प्रदेश में स्थित अडानी कृष्णापट्टनम पोर्ट (Krishnapatnam Port) को समुद्र के रास्ते भारत में पेट्रोलियम आयात करने की अनुमति दे दी है.
मिनिस्ट्री ऑफ पोर्ट्स, शिपिंग एंड वॉटरवेज के नोटिफिकेशन के मुताबिक कंपनी अब 1 मार्च, 2026 तक समुद्री मार्ग से पेट्रोलियम का आयात जारी रख सकती है. नोटिफिकेशन में मंत्रालय ने कहा है, “अडानी कृष्णापट्टनम पोर्ट को 25 अगस्त, 2024 से 1 मार्च, 2026 की अवधि के दौरान नेविगेशनल सेफ्टी एट पोर्ट्स कमेटी सर्टिफिकेट में अनुमति-प्रदत्त ऑपरेशनों के अनुसार पेट्रोलियम आयात करने की अनुमति है.”
इस खबर से अडानी पोर्ट के शेयरों में उछालइस खबर के आने के बाद से अडानी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी दिखी. कारोबार के दौरान बीएसई पर अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (Adani Ports and Special Economic Zone Ltd.) का शेयर 1276.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. हालांकि कारोबार के अंत में 0.62 फीसदी तेजी के साथ 1266.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ.
भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटरअडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स और एसईजेड भारत के सबसे बड़े SEZ के साथ मुंद्रा में एक विशाल नेटवर्क का प्रतिनिधित्व करती है. पोर्ट बिजनेस इस ग्रुप के लॉजिस्टिक्स बिजनेस का अहम हिस्सा है और यह भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर है. इसकी 13 जगहों पर उपस्थिति है.
Tags: Adani Group, Gautam AdaniFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 19:13 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News