मुंबई. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी. इसके बाद से लगातार विपक्षी राजनीतिक दल उद्योगपति गौतम अडाणी की अगुवाई वाले अडाणी समूह की कंपनियों पर आरोप लगा रहे थे, लेकिन इन तमाम आरोप और विरोध के बीच अडाणी समूह का बाजार पूंजीकरण लगातार बढ़ता रहा. इस सप्ताह अडाणी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप 39,000 करोड़ रुपये से अधिक बढ़कर लगभग 15.5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने समूह पर हाल ही में नए हमले किए हैं.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, बंदरगाह से लेकर ऊर्जा तक के कारोबार से जुड़े इस समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से नौ का बाजार पूंजीकरण तीन दिन के कारोबार में मजबूत वित्तीय और परिचालन नतीजों के दम पर बढ़ा है.
सिर्फ एक कंपनी का मार्केट कैप गिरा
समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने का पूंजीकरण सबसे अधिक 23,268 करोड़ रुपये बढ़ा, जबकि अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड का मूल्यांकन 9,440 करोड़ रुपये बढ़ा. इस बीच, अडाणी पावर लिमिटेड एकमात्र ऐसी कंपनी रही जिसका बाजार पूंजीकरण गिरा है.
समूह की अन्य कंपनियों – बिजली पारेषण कंपनी अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड, स्वच्छ ऊर्जा कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, शहरी गैस वितरक अडाणी टोटल गैस लिमिटेड, अडाणी विल्मर लिमिटेड, मीडिया फर्म एनडीटीवी और सीमेंट कंपनियों- एसीसी और अंबुजा सीमेंट के मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई.
कांग्रेस ने भाजपा, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और अडाणी समूह पर निशाना साधते हुए कई वीडियो जारी किए हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने वीडियो में अडाणी समूह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां “एकाधिकार बचाओ सिंडिकेट” काम कर रहा है.
अडाणी समूह पर कांग्रेस के हालिया हमलों के बावजूद निवेशकों ने मजबूत नतीजों के आधार पर अडाणी के शेयरों में विश्वास जताया. समूह की दो सबसे पुरानी कंपनियों – अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) और अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने शुद्ध लाभ में क्रमशः लगभग आठ गुना और 37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Tags: Adani Group, Business news, Gautam AdaniFIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 10:14 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News