नई दिल्ली. अडानी एंटरप्राइजेज ने गुरुवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह अपनी कंज़्यूमर गुड्स जॉइंट वेंचर कंपनी AWL Agri से पूरी तरह से बाहर निकल रहा है. यह डील ₹10,874 करोड़ (करीब $1.3 बिलियन) की है और इसके तहत अब Wilmar को इस बिजनेस का पूरा कंट्रोल मिल जाएगा. यह कदम अडानी ग्रुप की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वह अब अपने कोर इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट पर ज़्यादा फोकस कर रहा है.
AWL Agri में अडानी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी Adani Commodities की हिस्सेदारी 30.42% थी, जिसे अब पूरी तरह बेचा जा रहा है. Wilmar की सब्सिडियरी Lence इस डील में 20% हिस्सेदारी खरीदेगी, जिसकी वैल्यू करीब $832 मिलियन आंकी गई है. बाकी हिस्सेदारी “पहले से तय किए गए निवेशकों” को बेची जाएगी.
Wilmar को मिलेगा बड़ा मुनाफा
इस डील के बाद Lence की हिस्सेदारी AWL Agri में बढ़कर 63.94% हो जाएगी. Wilmar International ने अपने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इस सौदे से उसे $1.23 बिलियन का सीधा फायदा होगा.
क्यों अहम है यह डील?
अडानी ग्रुप पिछले कुछ समय से अपने बिजनेस को री-ऑर्गनाइज़ कर रहा है. खासकर, वह कंज़्यूमर सेगमेंट से हटकर इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्रीन एनर्जी, ट्रांसपोर्ट और डिजिटल पर ज्यादा ध्यान दे रहा है. AWL Agri से पूरी तरह निकलना इसी रणनीति का अगला कदम है. बाजार में यह डील निवेशकों के लिए पॉजिटिव मानी जा रही है क्योंकि इससे Wilmar को ऑपरेशनल कंट्रोल मिलेगा और अडानी ग्रुप के लिए पूंजी मुक्त होगी, जिसे वह अपने हाई-ग्रोथ प्रोजेक्ट्स में लगा सकता है.
ये भी पढे़ं- क्रेडिट कार्ड बन रहा है सिरदर्द? हर महीने बढ़ रहा बिल, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये 5 गलतियां
कंपनी के प्रोडक्ट्स
अडानी विल्मर (अब AWL एग्री बिजनेस) के प्रोडक्ट्स कई मशहूर ब्रांड्स के नाम से बिकते हैं. इनमें फॉर्च्यून, कोहिनूर और चारमीनार काफी फेमस हैं. इसके अलावा राग गोल्ड, विल्क्रिम 2000, फ्रायोला, बुलेट, ट्रॉफी रॉयल, अवसर, जुबली, किंग्स जैसे ब्रांड्स शामिल हैं. ये ब्रांड्स खाने के तेल (सोयाबीन, सूरजमुखी, सरसों, चावल का तेल, मूंगफली, कॉटनसीड, और ब्लेंडेड ऑयल), बासमती और नॉन-बासमती चावल, दालें, सोयाबीन चंक्स, बेसन, शक्कर, और गेहूं का आटा जैसे प्रोडक्ट्स के लिए हैं. हाल ही में लॉन्च हुए रेडी-टू-कुक प्रोडक्ट्स जैसे खिचड़ी, बिरयानी किट, और चना सत्तू, साथ ही पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स जैसे साबुन और हैंडवॉश, अलाइफ ब्रांड के तहत मिलते हैं.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News