FD छोड़ो, अडानी एंटरप्राइजेज लाया धांसू प्लान, निवेशकों को मिलेगा 9.3% रिटर्न पाने का मौका

Must Read

Last Updated:July 06, 2025, 19:03 ISTअडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने रविवार को अपने दूसरे पब्लिक एनसीडी इश्यू की घोषणा की है, जिसके जरिए कंपनी 1,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी निवेशकों को 9.30% तक का सालाना रिटर्न दे रही है.

Adani की NCD स्कीम 9 जुलाई से खुलेगीहाइलाइट्सअडानी एंटरप्राइजेज लेकर आए हैं कमाई का बंपर ऑफर.AEL के NCD में 9 से 22 जुलाई तक पैसा लगा सकते हैं. AEL के NCD से मिलेगा 9.30 फीसदी का तय रिटर्न.नई दिल्‍ली. आरबीआई की ओर से रेपो रेट में कटौती के बाद बैंकों की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) पर ब्‍याज दरें घटती जा रही है. इस बीच अरबपति कारोबारी और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी निवेशकों के लिए बंपर कमाई का मौका लेकर आए हैं. दरअसल, अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने रविवार को 1,000 करोड़ तक के सिक्‍योर्ड, रेटेड और लिस्टेड रिडीमेबल, नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) का दूसरा पब्लिक इश्यू जारी करने की घोषणा की है. इसमें निवेशकों को 9.3 फीसदी रिटर्न मिलेगा.

यह इश्यू 9 जुलाई को खुलेगा और 22 जुलाई को बंद होगा और इसमें सालाना 9.30 फीसदी तक का ब्याज एनसीडी होल्डर्स को दिया जाएगा. 9.30 फीसदी रिटर्न आमतौर पर एफडी से काफी बेहतर है. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई अभी एफडी पर औसतन 6.5 फीसदी से 7 फीसदी ब्‍याज की पेशकश करता है.

कम से कम लगाने होंगे 10 हजार रुपये
हर एनसीडी की फेस वैल्यू 1,000 रुपये है. आवेदन में मिनिमम 10 एनसीडी के लिए अप्लाई करना होगा. मिनिमम आवेदन राशि 10,000 रुपये होगी. बता दें कि सितंबर 2025 में लॉन्च हुआ 800 करोड़ रुपये का अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का पहला एनसीडी इश्यू खुलते ही एक ही दिन में पूरा सब्सक्राइब हो गया था.

8 सीरीज में उपलब्ध है NCDअडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का एनसीडी 8 सीरीज में उपलब्ध है. इसकी टेन्योर 24, 36 और 60 महीने है. ब्याज भुगतान के ऑप्शन में क्वाटरली, एनुअल और क्यूमलेटिव शामिल हैं.

आम आदमी के लिए एनसीडी के मायनेएनसीडी का फुल फॉर्म होता है नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर. जब कोई कंपनी आम लोगों (रिटेल निवेशकों) से उधार लेती है, तो वो बदले में एक दस्तावेज देती है जिसे NCD कहते हैं. ये ऐसा निवेश होता है जहां आप कंपनी को पैसा देते हैं और वो कंपनी आपको एक तय ब्याज देती है, जैसे बैंक एफडी में मिलता है. लेकिन ये शेयर नहीं बनते, इसलिए इन्हें नॉन कन्वर्टिबल कहा जाता है.vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,DelhihomebusinessFD छोड़ो, अडानी एंटरप्राइजेज लाया धांसू प्लान, निवेशकों को मिलेगा 9.3% रिटर्न

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -