Last Updated:July 20, 2025, 19:36 ISTअडानी समूह की अंबुजा सीमेंट और अडानी सिमेंटेशन का विलय एनसीएलटी ने मंजूर किया है. अंबुजा को गुजरात में 275 मिलियन टन खदानों के अधिकार मिलेंगे. 2026 तक उत्पादन क्षमता 118 मिलियन टन होगी.अडानी ने अंबुजा और एसीसी को 2022 में खरीदा था.हाइलाइट्सअडानी समूह की अंबुजा सीमेंट और अडानी सिमेंटेशन का विलय मंजूर.अंबुजा को गुजरात में 275 मिलियन टन खदानों के अधिकार मिलेंगे.2026 तक अंबुजा की उत्पादन क्षमता 118 मिलियन टन होगी.नई दिल्ली. भारत के सीमेंट बाजार में अब बड़ा बदलाव सामने आया है. अडानी समूह की दो बड़ी कंपनियां, अंबुजा सीमेंट और अडानी सिमेंटेशन अब एक हो गई हैं. इस विलय को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल यानी एनसीएलटी ने मंजूरी दे दी है. यह विलय एक शेयर विनिमय योजना के तहत हुआ है जिसमें अडानी इंटरप्राइजेज को अंबुजा सीमेंट के 87 लाख शेयर मिलेंगे. इस मर्जर की प्रभावी तारीख 1 अप्रैल 2024 मानी जाएगी. अब अंबुजा सीमेंट, अडानी सिमेंटेशन की सभी संपत्तियां और खनन अधिकार अपने नाम करेगी.
समूह ने कहा है कि इस विलय से दोनों कंपनियों के संसाधनों का बेहतर उपयोग हो सकेगा. खर्च कम होंगे और निर्माण गतिविधियां तेजी से शुरू की जा सकेंगी. अंबुजा को अब गुजरात के लखपत में 275 मिलियन टन चूना-पत्थर की खदानों के अधिकार भी मिलेंगे. साथ ही महाराष्ट्र के रायगढ़ में प्रस्तावित संयंत्र की जिम्मेदारी भी उसे मिलेगी.
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessअडानी की हुई अंबुजा! विलय को मिली एनसीएलटी की मंजूरी, 2022 में हुआ था सौदा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News