Last Updated:April 04, 2025, 08:25 ISTActor Manoj Kumar Net Worth: बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स ने मसाला फिल्मों से स्टारडम और पैसा दोनों कमाया. लेकिन, मनोज कुमार ने देशभक्ति को फोकस में रखा और अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता.हाइलाइट्समनोज कुमार की नेटवर्थ 20 मिलियन डॉलर बताई जाती है.मनोज कुमार ने देशभक्ति फिल्मों से खास पहचान बनाई.मसाला फिल्मों के बजाय देशभक्ति की फिल्मों में काम किया.Actor Manoj Kumar Net Worth: बॉलीवुड और देश के मनोज कुमार उर्फ ‘भारत कुमार’ अब इस दुनिया में नहीं रहे. 87 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 70 के दशक में उन्होंने देशभक्ति से प्रेरित अपनी फिल्मों के जरिए भारत के लोगों पर गहरी छाप छोड़ी. अगर उन्हें भारत का देशभक्त कलाकार कहा जाए तो इसमें कोई हर्ज नहीं होगा. जहां दूसरे कलाकारों ने हास्य और एक्शन से सक्सेस हासिल की. वहीं, मनोज कुमार ने देशवासियों को फिल्मों के जरिए देशभक्ति का मतलब बताया. बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स ने अपने करियर में स्टारडम और खूब पैसा कमाया. लेकिन, मनोज कुमार ने सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, वे पैसा कमाने में कई कलाकारों से पीछे रह गए. आइये आपको बताते हैं आखिर अपने फिल्मी करियर से उन्होंने कितना पैसा कमाया और क्या है उनकी नेटवर्थ
क्या है भारत कुमार की नेटवर्थ
दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार की नेटवर्थ को लेकर पब्लिकली कोई क्लीयर डाटा मौजूद नहीं है. हालांकि, सेलिब्रिटी नेटवर्थ की रिपोर्ट के अनुसार, मनोज कुमार ने अपने फिल्मी करियर से 20 मिलियन डॉलर (170 करोड़ रुपये) है. पाकिस्तान में जन्मे हरिकृष्ण गिरि गोस्वामी, फिल्म इंडस्ट्री में मनोज कुमार के नाम से जाने गए और दर्शकों ने उन्हें भारत कुमार के नाम से नवाजा.
उन्होंने 60 के दशक में बॉलीवुड में डेब्यू किया, और 70 व 80 के दशक में खूब लोकप्रियता हासिल की. मनोज कुमार की मशहूर फ़िल्मों हरियाली और रास्ता, वो कौन थी?, हिमालय की गोद में, दो बदन, उपकार, पत्थर के सनम, नील कमल, पूरब और पश्चिम, रोटी कपड़ा और मकान और क्रांति के लिए जाना जाता है.
देशभक्ति की थीम वाली फ़िल्मों ने मनोज कुमार को सिनेमा और दर्शकों के बीच खास पहचान दिलाई. 1992 में, उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. 70 के दशक के मध्य में कुमार ने तीन हिट फिल्मों रोटी कपड़ा और मकान (1974), , संन्यासी (1975) और दस नंबरी (1976) में काम किया.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 04, 2025, 08:22 ISThomebusinessमहंगे एक्टर नहीं, देशभक्त कलाकार रहे मनोज कुमार, जानिए नेटवर्थ
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News