चेन्नई. पारंपरिक परिधान ब्रांड रामराज कॉटन ने बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन को अपना ‘ब्रांड एम्बैसडर’ बनाया है. कंपनी जल्द ही एक मल्टीमीडिया अभियान भी शुरू करेगी. अभिषेक बच्चन को ब्रांड एम्बैसडर बनाने के पीछ कंपनी का लक्ष्य पारंपरिक परिधान क्षेत्र में अपनी उपस्थिति मजबूत करना है. रामराज कॉटन ने कहा, कंपनी जल्द ही अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ ‘360 डिग्री अभियान’ शुरू करने की योजना बना रही है. रामराज कॉटन के संस्थापक एवं चेयरमैन के. आर. नागराजन ने कहा, ‘‘ हम अभिषेक बच्चन का रामराज परिवार में स्वागत करते हुए बेहद खुश हैं. प्रामाणिकता के लिए उनकी प्रतिष्ठा और देशभर के दर्शकों के साथ उनका जुड़ाव उन्हें हमारे ब्रांड के लिए उन्हें एक बेहतरीन विकल्प बनाता है. अभिषेक के साथ मिलाकर हमारा लक्ष्य भारतीय विरासत को दर्शकों के दिलों के और करीब लाना है.’’
ब्रांड एम्बैसडर बनने के बाद जूनियर बच्चन ने क्या कहा
बच्चन ने कहा, ‘‘ मैं एक ऐसे ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने को लेकर खुश हूं जो परंपरा तथा गुणवत्ता को इतनी गहराई से महत्व देता है… साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य भारतीय परंपरा को आधुनिक भारत के रोजमर्रा के पहनावे का हिस्सा बनाना है.’’
रामराज कॉटन, तमिलनाडु का एक फेमस एथनिक ब्रांड है. यह ब्रांड साउथ इंडिया में काफी मशहूर है. रामराज कॉटन की शुरुआत 1983 में नागराजन ने शुरू की थी. स्थापना के बाद से रामराज कॉटन ने लगातार स्टोर्स को बढ़ाया है.
बता दें कि अभिषेक बच्चन के पिता और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी कई ब्रांड को इंडोर्स कर चुके हैं. वे कल्याण ज्वैलर्स के भी ब्रांड एम्बैसडर हैं. इसके अलावा, अभिषेक बच्चन ने भी विज्ञापनों के जरिए कई प्रोडक्ट्स को प्रमोट किया है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Tags: Abhishek Bacchan, Business newsFIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 19:18 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News