इस एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ना हुआ महंगा, यात्रियों से वसूला जाएगा ज्‍यादा विकास शुल्‍क

Must Read

Last Updated:May 08, 2025, 16:01 ISTAirport Fee Increase : एयरपोर्ट अथॉरिटी ने देश के सबसे व्‍यस्‍त हवाईअड्डों में शुमार मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री फीस बढ़ा दी है. अथॉरिटी ने घरेलू और अंरराष्‍ट्रीय उड़ानों के लिए यात्री फीस को अलग-अलग बढ़ाया है.मुंबई एयरपोर्ट पर अथॉरिटी ने यात्री सुविधा शुल्‍क बढ़ा दिया है. हाइलाइट्समुंबई एयरपोर्ट पर यात्री शुल्क बढ़ा दिया गया है.घरेलू यात्रियों के लिए यूडीएफ 175 रुपये प्रति प्रस्थान होगा.अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यूडीएफ 615-695 रुपये प्रति यात्री होगा.नई दिल्‍ली. भारत के सबसे व्‍यस्‍त हवाई अड्डे में शुमार मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ना अब और महंगा हो गया है. हवाई अड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण (एईआरए) ने मुंबई हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर ‘इकनॉमी’ और ‘बिजनेस’ श्रेणी के यात्रियों के लिए अलग-अलग यात्री उपयोगकर्ता विकास शुल्क (यूडीएफ) तय किए हैं. एईआरए ने 16 मई 2025 से 31 मार्च 2029 की अवधि के लिए संशोधित दरें तय की हैं. इसका मतलब है कि अगले 4 साल तक नई दर ही लागू रहेगी.

नियामक की ओर से गुरुवार को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी संबंधित हितधारकों के बीच एयरक्राफ्ट शुल्क के समान आवंटन सुनिश्चित करने के लिए ये कदम उठाए गए हैं. घरेलू यात्रियों के लिए यूडीएफ 175 रुपये प्रति प्रस्थान होगा, जो कि ‘फोर्थ कंट्रोल’ अवधि के दौरान स्थिर रहेगा. प्रति प्रस्‍थान का मतलब है क‍ि जितनी बार आप फ्लाइट पकड़ने जाएंगे, यही शुल्‍क चुकाना होगा.

पहले कितने रुपये था शुल्‍कअभी तक मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री शुल्‍क करीब 50 रुपये कम था. अगस्त 2024 तक घरेलू यात्रियों पर इस एयरपोर्ट से प्रति प्रस्थान शुल्‍क 120 रुपये लगता था. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यूडीएफ को ‘इकोनॉमी’ और ‘बिजनेस’ श्रेणी के यात्रियों के लिए अलग-अलग तय किया गया है. अंतराष्ट्रीय यात्रा कर रहे ‘इकोनॉमी’ वर्ग के यात्री के लिए यूडीएफ को 615 रुपये प्रति यात्री और ‘बिजनेस’ श्रेणी के लिए 695 रुपये प्रति यात्री होगा.

क्‍यों लगाया जाता है यह शुल्‍कनियामक के अनुसार, हवाई अड्डा यात्री शुल्‍क किराये के अतिरिक्‍त वसूला जाता है. इसका मकसद है कि यात्रियों को एयरपोर्ट पर आधुनिक सुविधाएं और सुरक्षा मुहैया कराई जा सके. इस शुल्‍क के इस्‍तेमाल से ही एयरपोर्ट का रखरखाव और परिचालन किया जाता है. यह सुविधा सीधे यात्रियों के लिए होती है और यही कारण है कि उनसे शुल्‍क वसूला जाता है. यात्रियों पर इसका अचानक ज्‍यादा बोझ न आए, इसलिए धीरे-धीरे इस शुल्‍क में बढ़ोतरी की जाती है.
Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessइस एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ना महंगा, यात्रियों से वसूला जाएगा ज्‍यादा शुल्‍क

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -