Last Updated:April 17, 2025, 18:35 ISTएन चंद्रशेखरन, तमिलनाडु के छोटे गांव से टाटा ग्रुप के चेयरमैन बने. उनकी सैलरी ₹135.3 करोड़ और नेट वर्थ ₹855 करोड़ है. उन्होंने 2022 में मुंबई में ₹98 करोड़ का डुप्लेक्स खरीदा. उनकी दूरदृष्टि और मेहनत ने टाटा ग्…और पढ़ेंचंद्रशेखरन टाटा ग्रुप के चेयरमैन हैं. हाइलाइट्सएन चंद्रशेखरन टाटा ग्रुप के चेयरमैन बने.उनकी सैलरी ₹135.3 करोड़ और नेट वर्थ ₹855 करोड़ है.मुंबई में 98 करोड़ का आलीशान डुप्लेक्स खरीदा.नई दिल्ली. टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन की सक्सेस स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगती. तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मोहनूर में एक साधारण किसान परिवार में जन्मे चंद्रशेखरन ने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन वो भारत की सबसे प्रतिष्ठित कॉरपोरेट कुर्सी तक पहुंचेंगे—वो भी बिना टाटा परिवार से ताल्लुक रखते हुए. लेकिन जो चीज उन्हें खास बनाती है, वो है उनकी दूरदृष्टि, टेक्नोलॉजी के प्रति लगाव और कभी न हार मानने वाली सोच.
एन चंद्रशेखरन का बचपन खेतों के बीच बीता. लेकिन कम उम्र से ही उनका रुझान टेक्नोलॉजी की ओर था. उन्होंने कोयंबटूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से अप्लाइड साइंसेज में ग्रेजुएशन किया और फिर एनआईटी त्रिची से एमसीए किया. 1987 में उन्होंने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में एक इंटर्न के तौर पर करियर की शुरुआत की. यहीं से उन्होंने अपनी प्रतिभा और मेहनत से धीरे-धीरे कंपनी की सीढ़ियां चढ़नी शुरू कीं.
टाटा ग्रुप की कमान2009 में वह महज 46 साल की उम्र में TCS के CEO बने और 2017 में उन्हें टाटा संस का चेयरमैन बना दिया गया—यह पहली बार था जब यह जिम्मेदारी किसी गैर-टाटा सदस्य को मिली. उनके नेतृत्व में टाटा ग्रुप की कमाई और मुनाफे दोनों में जबरदस्त उछाल आया. उन्होंने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, इंटरनेशनल एक्सपेंशन और एथिकल बिजनेस प्रैक्टिसेस को अपनी रणनीति का आधार बनाया.
98 करोड़ का डुप्लेक्सउनकी कामयाबी की झलक उनके नए घर से भी मिलती है. 2022 में एन चंद्रशेखरन ने मुंबई के पॉश ‘33 साउथ’ टॉवर में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा जिसकी कीमत 98 करोड़ रुपये है. ये प्रॉपर्टी साउथ मुंबई में स्थित है, और मुकेश अंबानी की एंटीलिया से कुछ ही दूरी पर है. इस डुप्लेक्स में वो पहले 5 साल तक किराए पर रहते थे, लेकिन फिर इसे हमेशा के लिए अपना बना लिया.
घर की खासियतेंलोकेशन: साउथ मुंबई का एक्सक्लूसिव इलाका, जहां देश के दिग्गज उद्योगपति रहते हैंसाइज: 6,000 स्क्वायर फीट में फैला दो-मंजिला शानदार अपार्टमेंटफीचर्स: प्राइवेट लिफ्ट, हाई-सिक्योरिटी, सी-व्यू, क्लब हाउस, वेलनेस सेंटर और लग्जरी कार पार्किंगपड़ोसी: देश की सबसे अमीर फैमिलीज, जिनमें अंबानी परिवार भी शामिल है.
करोड़ों में सैलरी, करोड़ों की जिम्मेदारीजैसे-जैसे एन चंद्रशेखरन की जिम्मेदारियां बढ़ीं, वैसे-वैसे उनकी सैलरी भी चर्चा में आने लगी. 2021-22 में जहां उनकी कुल सैलरी ₹109 करोड़ थी, वहीं वित्त वर्ष 2023-24 में ये बढ़कर ₹135.3 करोड़ हो गई. इस अमाउंट में ₹121.5 करोड़ का कमीशन शामिल है, जो टाटा संस के मुनाफे पर आधारित था. इस सैलरी पैकेज ने उन्हें भारत के सबसे अधिक वेतन पाने वाले कॉरपोरेट एग्जीक्यूटिव्स की लिस्ट में टॉप पर पहुंचा दिया. लेकिन ये आंकड़े सिर्फ पैसे नहीं, बल्कि उस भरोसे और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक हैं जो उन्होंने टाटा ग्रुप को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में दिखाई है. आज उनकी नेट वर्थ लगभग ₹855 करोड़ (100 मिलियन डॉलर) है, और उनका जीवन उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 17, 2025, 18:35 ISThomebusinessखेतों के बीच से उठकर पहुंचे मुंबई, आज है 98 करोड़ का आलीशान घर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News