Last Updated:July 19, 2025, 16:41 IST9 karat gold to get BIS hallmarking: फोटो- पीटीआईहाइलाइट्स9 कैरेट सोने पर भी हॉलमार्किंग अनिवार्य होगीजुलाई 2025 से लागू होगा नया हॉलमार्किंग नियमBIS Care App से सोने की शुद्धता चेक करें9 Karat Gold Hallmark: अब सोना इतना महंगा हो गया है कि लोग महंगे 22 या 18 कैरेट के गहनों की जगह सस्ते 9 कैरेट सोने के गहनों की खरीदारी करने में इंटरेस्ट ले रहे हैं. कम कैरेट वाले गोल्ड के गहने खरीदना लोग बेहतर समझ रहे हैं, क्योंकि ये जेब पर कम बोझ डालते हैं.
इसी को देखते हुए सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अधीन काम करने वाले भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने ऐलान किया है कि अब 9 कैरेट सोने के गहनों पर भी हॉलमार्किंग अनिवार्य होगी. यानी अब कम कैरेट का सस्ता सोना खरीदते वक्त भी ग्राहकों को उसकी शुद्धता की गारंटी मिलेगी. ये नियम जुलाई 2025 से ही देशभर में लागू करने की जानकारी दी गई है.
हॉलमार्किंग का ये है मतलब
हॉलमार्किंग का मतलब होता है सोने की शुद्धता की पक्की पहचान. जब आप कोई सोने का गहना खरीदते हैं, तो उस पर एक छोटा सा निशान बना होता है, जो बताता है कि वो गहना कितने कैरेट का है और उसकी गुणवत्ता क्या है. ये निशान भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की ओर से दिया जाता है, जो यह तय करता है कि सोने में मिलावट तो नहीं है. हॉलमार्किंग से ग्राहक को भरोसा रहता है कि जो सोना वह खरीद रहा है, वह असली है और उसकी कीमत के हिसाब से उसमें कोई धोखा नहीं है. इससे न सिर्फ खरीदार को सुरक्षा मिलती है, बल्कि सोने की बिक्री या आगे चलकर एक्सचेंज में भी आसानी होती है.
ऐसे परखें हॉलमार्क असली है या नकली
अगर आप सोने की ज्वैलरी की शुद्धता को चेक करना चाहते हैं तो BIS Care App आपके बहुत काम आ सकता है. इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन करना होता है. इसके बाद मोबाइल और ईमेल पर आए ओटीपी से वेरिफिकेशन करना होता है. एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने पर आप आसानी से ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ज्वैलरी चेक करने के लिए आपको ऐप में “Verify HUID” ऑप्शन पर जाना है और वहां गहने पर मौजूद HUID नंबर डालना है. अगर ज्वैलरी असली होगी, तो ऐप में उसकी पूरी जानकारी जैसे उसकी शुद्धता, गहने का प्रकार और कहां से बनी है सब कुछ साफ-साफ दिखाई देगा. इससे आपको किसी भी तरह की ठगी से बचने में मदद मिलती है.Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessसरकार ने उठाया बड़ा कदम! हॉलमार्क के बिना नहीं बिकेगा 9 कैरेट सोना
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News