Last Updated:January 17, 2025, 05:01 IST8th Pay Commission: मोदी सरकार की ओर से आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा से रेलवे कर्मचारियों में खुशी की लहर है. कर्मचारियों ने इसे ‘मील का पत्थर’ बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि रिपोर्ट समय पर आएगी….और पढ़ें8वें वेतन आयोग के गठन से रेलवे कर्मचारियों में खुशी की लहर8th Pay Commission: मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन और पेंशनभोगियों के भत्तों में बढ़ोतरी के आठवें वेतन आयोग का ऐलान कर दिया है. सरकार के इस कदम से केंद्र सरकार के लगभग 50 लाख कर्मचारियों और करीब 65 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा. वहीं, आठवें वेतन आयोग के गठन की मंजूरी पर रेलवे कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है. रेलवे कर्मचारियों ने कैबिनेट के फैसले को मील का पत्थर बताया.
आईएएनएस के मुताबिक, नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन (NFIR) के महासचिव डॉ. मैरी राघवैया ने कहा, “मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आठवें वेतन आयोग के गठन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.”
एनएफआईआर के अध्यक्ष गुमान सिंह ने कहा, “कैबिनेट ने आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी है, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी और सरकार का आभार व्यक्त करता हूं. प्रधानमंत्री जिस प्रकार से सबके कल्याण की बात करते हैं तो कर्मचारियों के कल्याण की भी अच्छे से बात होनी चाहिए.”
रेलवे कर्मचारियों में खुशी की लहररेलवे कर्मचारी खूब राम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हमें बेहद खुशी है कि कैबिनेट ने आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है. यह हम सभी के लिए बेहद खुशी की बात है. सभी में खुशी का माहौल है, क्योंकि हम इस घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. पीएम मोदी ने वाकई सभी केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल का शानदार तोहफा दिया है और हमें उम्मीद है कि रिपोर्ट समय पर आ जाएगी.”
लंबे समय से कर रहे थे फैसले का इंतजारएक अन्य रेलवे कर्मचारी अनुपम आनंद ने कहा, “यह फैसला सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए है और आज हमारे लिए जश्न का माहौल है. हम लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे और जैसे ही हमने खबर सुनी तो इसके बाद कार्यालय में जश्न का माहौल बन गया. हम इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के आभारी हैं.”
रेलवे कर्मचारी संजीव गुप्ता ने अपनी खुशी शेयर करते हुए कहा, “यह हमारे लिए एक बड़ा क्षण है. हम लंबे समय से आठवें वेतन आयोग का इंतजार कर रहे थे और आज प्रधानमंत्री मोदी ने इसे आधिकारिक बना दिया है, यह सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा है और हम इस घोषणा के लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के आभारी हैं.”
रेलवे कर्मचारी सचिन ने कहा, “हम प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देते हैं. आठवें वेतन आयोग से हमें जो वित्तीय सहायता मिलेगी, वह हमारे लिए बहुत फायदेमंद होगी.”
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 17, 2025, 05:01 ISThomebusinessमोदी सरकार के फैसले से रेलवे कर्मचारी भी हुए बमबम, बताया मील का पत्थर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News