Noida Airport : थोड़ा-थोड़ा बचा है रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग और एक्‍ससे रोड का काम

Must Read

Last Updated:January 28, 2025, 08:02 ISTनोएडा एयरपोर्ट के पहले चरण के लिए स्वीकृत ₹10,056 करोड़ के बजट में से ₹9,024 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं. उम्‍मीद की जा रही है कि 17 अप्रैल से एयरपोर्ट चालू हो जाएगा. नोएडा एयरपोर्ट का निर्माण जोर-शोर से चल रहा है. नोएडा. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) के पहले चरण का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का 80% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. रनवे, टैक्सीवे, एप्रन और नेविगेशन सिस्टम जैसे एयरसाइड कार्य 88.9% तक पूरे हो चुके हैं. वहीं, लैंडसाइड कार्य जैसे टर्मिनल, एक्सेस रोड और पार्किंग सुविधाएं 78.7% बन चुके हैं. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) टावर भी बन चुका है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वाणिज्यिक उड़ानें 17 अप्रैल से शुरू होने की संभावना है. पहले चरण में एयरपोर्ट सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों को संभालेगा. यह एयरपोर्ट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का प्रमुख विकल्प बनेगा.

पिछले महीने ही एयरपोर्ट कंसेशनायर ने सफल ‘वैलिडेशन’ टेस्ट फ्लाइट के बाद एरोड्रोम लाइसेंस के लिए आवेदन किया. इस दौरान एक एयरबस A320 ने रनवे पर लैंड और टेकऑफ किया, जिसमें DGCA और AAI के अधिकारी भी मौजूद थे. अधिकारियों ने बताया कि एरोड्रोम लाइसेंस मार्च तक मिलने की उम्मीद है.

₹9,024 करोड़ हुए खर्चटाइम्‍स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के  नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया भाटिया ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण के बाद 10 एरोब्रिज का निर्माण शुरू होगा. एयरपोर्ट के पहले चरण के लिए स्वीकृत ₹10,056 करोड़ के बजट में से ₹9,024 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं. इसमें यूपी सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण के लिए ₹4,326 करोड़ और परियोजना विकास के लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ₹5,730 करोड़ का योगदान शामिल है.

कनेक्टिविटीनोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 750 मीटर लंबा आठ-लेन एलिवेटेड रोड और चार क्लोवरलीफ इंटरचेंज तैयार किए गए हैं. यह सड़क 31 किमी लंबे लिंक रोड का हिस्सा है, जो एयरपोर्ट को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा. लिंक रोड के पूर्ण होने में कुछ महीने और लग सकते हैं.

एयरपोर्ट पर एमआरओ  (Maintenance, Repair, Overhaul) हब और दूसरे चरण में विकसित होने वाले दूसरे रनवे के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. संबंधित दस्तावेज तैयार कर सरकार को भेजे जा रहे हैं. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पूरा होने के बाद यह उत्तर भारत के सबसे बड़े और आधुनिक हवाई अड्डों में से एक होगा. इससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 28, 2025, 08:02 ISThomebusinessNoida Airport : थोड़ा-थोड़ा बचा है रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग और एक्‍ससे रोड का काम

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -