Last Updated:February 14, 2025, 20:30 ISTमुंबई के कारोबारी परिवार ने शादी के विज्ञापन में ‘500 करोड़+ मार्केट कैप’ का जिक्र किया, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. लोगों ने इसे दिखावा और बदलते समाज का संकेत बताया. मजेदार कमेंट्स और बहस के बीच, कुछ ने इ…और पढ़ेंइस ऐड में परिवार की नेटवर्थ की जगह उनका मार्केट कैप लिखा है.हाइलाइट्समुंबई के कारोबारी परिवार ने शादी विज्ञापन में ‘500 करोड़+ मार्केट कैप’ बताया.सोशल मीडिया पर विज्ञापन को लेकर मजेदार प्रतिक्रियाएं आईं.कुछ लोगों ने इसे दिखावा और बदलते समाज का संकेत बताया.नई दिल्ली. शादी के विज्ञापन आमतौर पर उम्र, शिक्षा, नौकरी और पारिवारिक पृष्ठभूमि जैसी चीजों पर केंद्रित होते हैं, लेकिन हाल ही में एक अनोखा वैवाहिक विज्ञापन सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. इस विज्ञापन में परिवार की आर्थिक स्थिति को इस तरह से पेश किया गया कि लोग समझ ही नहीं पाए कि यह शादी का प्रस्ताव है या किसी कंपनी का बिजनेस डील!
विज्ञापन में लिखा था, “मुंबई के एक प्रतिष्ठित कारोबारी परिवार (500 करोड़+ मार्केट कैप) की 28 वर्षीय बेटी के लिए उपयुक्त मारवाड़ी/गुजराती वर की तलाश.” ‘मार्केट कैप’ शब्द आमतौर पर शेयर बाजार में कंपनियों की कुल वैल्यू बताने के लिए इस्तेमाल होता है, लेकिन इसे एक शादी के विज्ञापन में देखकर लोग उलझन में पड़ गए. कई यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं, तो कुछ ने इसे दिखावे की कोशिश बताया.
मजेदार कमेंट्सएक यूजर ने कमेंट किया, “500 करोड़ की मार्केट कैप वाले परिवार को अखबार में विज्ञापन देने की जरूरत क्यों पड़ी? ऐसे लोग अपने नेटवर्क में रिश्ते तय करते हैं!” एक और यूजर ने तंज़ कसते हुए लिखा, “क्या यह शादी का प्रस्ताव है या किसी कंपनी का अधिग्रहण? क्लोजिंग डेट और निवेश की जानकारी भी डाल देते!”
फेक विज्ञापन या नई ट्रेंड?कुछ लोगों को यह विज्ञापन देख कर संदेह हुआ कि यह असली है भी या नहीं. किसी ने इसे पब्लिसिटी स्टंट कहा, तो किसी ने इसे पूरी तरह फर्जी करार दिया. एक यूजर ने लिखा, “अगर आपके पास 500 करोड़ की संपत्ति है, तो आप 5 रुपये के अखबार में ऐड क्यों देंगे? यह कहीं न कहीं गड़बड़ लग रही है!” वहीं, कुछ लोगों ने इसे समाज में बदलते ट्रेंड का संकेत बताया. एक यूजर ने लिखा, “अब रिश्ते भी बैलेंस शीट और बिजनेस रिपोर्ट देखकर तय होंगे!”
सोशल मीडिया पर जारी बहसचाहे यह विज्ञापन असली हो या नकली, लेकिन इसने सोशल मीडिया पर जोरदार बहस छेड़ दी है. कुछ इसे नए ज़माने का दिखावा मान रहे हैं, तो कुछ इसे बदलते समाज की झलक बता रहे हैं. लेकिन एक बात तो तय है—इस अनोखे विज्ञापन ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है!
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 14, 2025, 20:26 ISThomebusiness’शादी का विज्ञापन है या कंपनी बेचने की पेशकश’, गजब की मेट्रीमोनियल ऐड
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News