नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बने हुए 10 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं. 26 मई, 2014 को उन्होंने पहली बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. इसके बाद 2019 में वे दोबारा प्रधानमंत्री बने. साल 2024 में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. अपने 100 साल के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान नरेंद्र मोदी ने कई योजनाओं की शुरुआत की. यह योजनाएं गरीबों के लिए वरदान साबित हुई हैं. इन योजनाओं का सीधा फायदा आमलोगों को हो रहा हैं. आइए इस खबर में मोदी सरकार की 3 बड़ी योजनाओं के बारे में जानते हैं.
पीएम किसान सम्मान निधिछोटे और सीमांत किसान परिवारों (जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है) को इस योजना का लाभ मिलता है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार देश के किसानों के अकाउंट में 6 हजार रुपये सालाना ट्रांसफर करती है. हर 4 महीने में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. इस योजना के तहत किसानों के खाते में 18वीं किस्त की रकम 5 अक्टूबर, 2024 को ट्रांसफर कर दी गई है.
अटल पेंशन योजनामोदी सरकार द्वारा शुरू की गई अटल पेंशन योजना (APY) एक प्रभावी योजना है जो आपको रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है. योजना का मुख्य मकसद असंगठित क्षेत्र के लोगों को रिटायरमेंट के लिए बचत करने के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे वे बुढ़ापे में भी आर्थिक रूप से स्वतंत्र रह सकें. इस योजना के तहत, 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. निवेशक 60 वर्ष की आयु के बाद हर महीने 1,000 से 5,000 रुपये तक की पेंशन प्राप्त कर सकता है. अगर आप 18 साल की उम्र में निवेश शुरू करते हैं, तो सिर्फ 210 रुपये प्रति माह के योगदान से आप 60 साल की उम्र के बाद 5,000 रुपये की मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजनाहाल ही में मोदी सरकार ने देश के कारोबारियों को खुशखबरी दी है. सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत लोन की लिमिट तत्काल प्रभाव से बढ़ाकर 10 लाख रुपये से 20 लाख रुपये कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अप्रैल, 2015 को इस योजना को लॉन्च की थी. इसका मकसद नॉन-कॉरपोरेट, नॉन-एग्रीकल्चर स्मॉल और माइक्रो आंत्रप्रेन्योर्स को इनकम-जनरेटिंग गतिविधियों के लिए आसान और कोलैटरल-फ्री माइक्रो क्रेडिट उपलब्ध कराना है. मौजूदा योजना के तहत बैंक 3 अलग-अलग कैटेगरी- शिशु, किशोर और तरुण के तहत कोलैटरल-फ्री लोन मुहैया कराते हैं.
Tags: Atal pension, Mudra loan, PM KisanFIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 17:09 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News