स्टार्टअप्स पर हो रही पैसों की बरसात, एक हफ्ते में जुटा लिए 1140 करोड़ रुपये

Must Read

Agency:आईएएनएसLast Updated:February 09, 2025, 03:01 ISTभारतीय स्टार्टअप्स ने इस हफ्ते $138 मिलियन जुटाए, जिसमें Cashfree Payments ने $53 मिलियन और TrueFoundry ने $19 मिलियन की फंडिंग पाई. सरकार का बजट स्टार्टअप्स के लिए गेम-चेंजर साबित होगा.भारत में इस वक्त स्टार्टअप्स को काफी समर्थन मिल रहा है. हाइलाइट्सभारतीय स्टार्टअप्स ने इस हफ्ते $138 मिलियन जुटाए.Cashfree Payments ने $53 मिलियन की फंडिंग पाई.TrueFoundry ने $19 मिलियन की सीरीज A फंडिंग जुटाई.नई दिल्ली. भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में इस हफ्ते निवेशकों की दिलचस्पी देखने को मिली. 23 भारतीय स्टार्टअप्स ने पिछले हफ्ते कुल $138 मिलियन (लगभग ₹1,140 करोड़) की फंडिंग जुटाई. इनमें 5 ग्रोथ-स्टेज डील्स और 20 अर्ली-स्टेज निवेश शामिल हैं. पिछले हफ्ते, 30 स्टार्टअप्स को कुल $240.85 मिलियन का निवेश मिला था, जिसमें 5 ग्रोथ-स्टेज और 20 अर्ली-स्टेज डील्स शामिल थीं.

पेमेंट्स सॉल्यूशन कंपनी Cashfree Payments ने $53 मिलियन जुटाए, जिसका नेतृत्व कोरियन डिजिटल एंटरटेनमेंट दिग्गज KRAFTON और मौजूदा निवेशक Apis Growth Fund II ने किया. इस फंडिंग से कंपनी की पेमेंट सर्विस को और मजबूत करने और बाजार विस्तार में तेजी लाने में मदद मिलेगी.

AI, लॉजिस्टिक्स और हेल्थकेयर स्टार्टअप्स को भी निवेशTrueFoundry, जो एक प्रमुख AI डिप्लॉयमेंट और स्केलिंग प्लेटफॉर्म है, ने Intel Capital के नेतृत्व में $19 मिलियन की सीरीज A फंडिंग जुटाई. इसमें Eniac Ventures, Peak XV’s Surge, Jump Capital और कुछ एंजल इन्वेस्टर्स ने भी भाग लिया. लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप Shadowfax को Mirae Asset, Nokia Growth Partners और Edelweiss से दो चरणों में कुल $16.8 मिलियन की फंडिंग मिली. डायलिसिस सेवा प्रदाता Apex Kidney Care को Blue Earth Capital से $9 मिलियन का निवेश प्राप्त हुआ. HairOriginals ने सीरीज A राउंड में $5 मिलियन जुटाए, जिससे कंपनी की कुल फंडिंग $7.2 मिलियन हो गई. इस निवेश दौर का नेतृत्व 12 Flags Consumer Holdings और Anicut Growth Fund ने किया, जिसमें Peyush Bansal ने भी भाग लिया.

स्टार्टअप्स के लिए बजट बना ‘गेम-चेंजर’स्टार्टअप पॉलिसी फोरम (SPF) के सदस्यों के अनुसार, केंद्र सरकार का बजट भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम और अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा बदलाव साबित होगा.

बजट में स्टार्टअप्स के लिए कई अहम घोषणाएं की गई हैं:मध्य वर्ग के लिए टैक्स में राहतMSME सेक्टर के लिए बेहतर क्रेडिट एक्सेसस्टार्टअप्स के लिए ‘फंड ऑफ फंड्स’ स्कीम

इसके तहत, स्टार्टअप्स के लिए क्रेडिट गारंटी कवर ₹10 करोड़ से बढ़ाकर ₹20 करोड़ किया जाएगा, जबकि गारंटी शुल्क 1% तक कम किया गया है. यह 27 महत्वपूर्ण सेक्टर्स के लिए लागू होगा, जो ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत प्रोत्साहित किए जा रहे हैं. इसके अलावा, स्टार्टअप्स के लिए अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट फंड्स (AIFs) को ₹91,000 करोड़ से अधिक की प्रतिबद्धता मिल चुकी है. इनमें से ₹10,000 करोड़ की सरकारी सहायता ‘फंड ऑफ फंड्स’ के जरिए उपलब्ध कराई गई है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 09, 2025, 03:01 ISThomebusinessस्टार्टअप्स पर हो रही पैसों की बरसात, एक हफ्ते में जुटा लिए 1140 करोड़ रुपये

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -