99 पैसे में 21 एकड़ जमीन, इस कंपनी पर हुई सरकार की कृपा, आएंगी 12000 नौकरियां

Must Read

Last Updated:April 16, 2025, 17:34 ISTआंध्र प्रदेश सरकार ने विशाखापट्टनम को नया टेक्नोलॉजी हब बनाने के लिए TCS को 21.16 एकड़ जमीन 99 पैसे में दी है. TCS यहां ₹1,370 करोड़ निवेश कर 12,000 नौकरियां सृजित करेगा. यह कदम आंध्र प्रदेश को आईटी सेक्टर में …और पढ़ेंहाइलाइट्सTCS को विशाखापट्टनम में 21.16 एकड़ जमीन 99 पैसे में मिली.TCS ₹1,370 करोड़ निवेश कर 12,000 नौकरियां सृजित करेगा.आंध्र प्रदेश सरकार का लक्ष्य 5 लाख आईटी नौकरियां सृजन करना है.नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश सरकार ने विशाखापट्टनम को देश का नया टेक्नोलॉजी हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को यहां की आईटी हिल नंबर 3 पर 21.16 एकड़ जमीन महज 99 पैसे के प्रतीकात्मक किराए पर दी गई है. खास बात ये है कि TCS इस जगह पर ₹1,370 करोड़ का निवेश करेगा और करीब 12,000 नौकरियों के मौके पैदा करेगा. आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री नारा लोकेश के मुताबिक, ये फैसला सिर्फ एक निवेश डील नहीं है, बल्कि एक रणनीतिक संदेश है—आंध्र प्रदेश अब आईटी सेक्टर के लिए पूरी तरह तैयार है और देश के सबसे बड़े टेक हब्स में अपनी जगह बनाने को तत्पर है.

मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, सरकार की यह रणनीति गुजरात के उस कदम से तुलना पा रही है जब नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री रहते हुए टाटा मोटर्स को सानंद में 99 पैसे में जमीन दी थी. उसी तर्ज पर अब TCS को विशाखापट्टनम में जमीन देकर आंध्र सरकार ने साफ कर दिया है कि वह भी बड़े विज़न के साथ आगे बढ़ रही है.

12,000 नौकरियांराज्य सरकार के अनुसार, भले ही TCS को स्थायी बिल्डिंग बनने में दो साल का समय लगेगा, लेकिन कंपनी जल्द ही रेंटेड ऑफिस से काम शुरू कर देगी. इससे यह संकेत मिलता है कि निवेश की प्रक्रिया धीमी नहीं, बल्कि तेज़ रफ्तार से आगे बढ़ेगी.

Google भी मैदान मेंTCS के इस ऐलान के बाद अब ध्यान Google Cloud की योजना पर भी है. कंपनी ने हाल ही में आंध्र सरकार के साथ MoU साइन किया है, जिसके तहत विशाखापट्टनम में Data City और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित समाधान तैयार किए जाएंगे. साथ ही, स्थानीय युवाओं को स्किल ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

5 लाख नौकरियों का टारगेटआंध्र प्रदेश सरकार का लक्ष्य अगले पांच सालों में आईटी सेक्टर में 5 लाख नौकरियों का सृजन करना है. विशाखापट्टनम को केंद्र बनाकर सरकार ऐसी नीतियां बना रही है जो Google, Microsoft, Infosys जैसे दिग्गजों को भी आकर्षित कर सकें.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 16, 2025, 17:34 ISThomebusiness99 पैसे में 21 एकड़ जमीन, इस कंपनी पर हुई सरकार की कृपा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -