Agency:News18HindiLast Updated:January 30, 2025, 22:38 ISTअगर आप खाने-पीने के शौकीन है तो ये खबर आपके लिए हैं. दरअसल, जोमैटो ने कई शहरों में अपनी क्विक डिलीवरी सर्विस शुरू कर दी है.अब मिनटों में खाना डिलीवर करेगी जोमैटो की ये सर्विसनई दिल्ली. फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) की 15 मिनट में फूड डिलीवरी सर्विस ‘Quick’ अब कई शहरों में लाइव हो गई है. जोमैटो ऐप के होम स्क्रीन पर उपलब्ध ‘Quick 10 Minute Delivery’ से ग्राहक फास्ट फूड और पहले से पके हुए इंस्टेंट मील्स जैसे स्नैक्स, डेसर्ट, बेवरेज आदि 15 मिनट के भीतर मंगा सकते हैं. यह सेवा ग्राहकों के स्थान से लगभग 2 किलोमीटर के दायरे में स्थित रेस्टोरेंट्स और क्लाउड किचन से उपलब्ध है.
यह सर्विस फिलहाल दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, इंदौर, चेन्नई, पुणे, लखनऊ, अहमदाबाद आदि के चुनिंदा स्थानों पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस के क्विक लॉन्च पर पूछे गए सवाल के जवाब में कंपनी ने कहा, ”हमारी हाल ही में शुरू की गई क्विक डिलीवरी फीचर के लिए हम Zomato पर लिस्टेड रेस्टोरेंट को 15 मिनट के अंदर डिलीवरी की पेशकश करने में सक्षम बना रहे हैं. इसके लिए हम उनके मेनू आइटम को क्यूरेट कर रहे हैं और एक डेडिकेटेड डिलीवरी फ्लीट प्रदान कर रहे हैं. यह सुविधा फिलहाल चुनिंदा स्थानों पर लाइव है और समय के साथ इसे बढ़ाया जाएगा.”
10 मिनट में फूड डिलिवरी की पहले भी हो चुकी है कोशिशकंपनी पहले से ही एवरीडे (Everyday) सर्विस संचालित करती है, जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था और यह लगभग 20 मिनट में घर जैसा खाना डिलीवर करती है. इसे कंपनी ने 2022 में ‘इंस्टेंट (Instant) नाम से 10 मिनट में खाना डिलीवरी की सर्विस बंद करने के बाद शुरू किया था.
इनसे मुकाबलास्विगी अपने ऐप में Bolt फीचर और एक अलग ऐप Snacc, जेप्टो का Zepto Cafe, Zing और Swish और Blinkit का Bistro आदि भी 10 मिनट में फूड डिलीवरी सर्विस दे रहे हैं. डिलीवरी का समय रेस्टोरेंट और डार्क किचन की संख्या पर निर्भर करता है ताकि ग्राहकों तक ऑर्डर पहुंचाने और खाना तैयार करने में लगने वाले समय को कम किया जा सके.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 30, 2025, 22:31 ISThomebusinessZomato ने चला बड़ा दांव, रेस्टोरेंट से से मात्र 15 मिनट में आ जाएगा खाना
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News