अब युवाओं को नौकरी नहीं, कारोबार मिलेगा, जानिए युवा उद्यमिता योजना का प्लान

Must Read

Last Updated:May 22, 2025, 14:40 ISTलखीमपुर खीरी में मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता योजना के तहत युवाओं को 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है. इसका उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है.X

जिला उद्योग हाइलाइट्सलखीमपुर में युवाओं को 5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण मिल रहा है.मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता योजना से स्वरोजगार को बढ़ावा.21-40 वर्ष के 8वीं पास युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.अतीश त्रिवेदी/लखीमपुर. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया जा रहा है. यहां युवाओं को स्वरोजगार के लिए 5 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जा रही है. यह सहायता मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता योजना के तहत प्रदान की जा रही है, जिसका उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देना है. इस योजना के माध्यम से क्षेत्र में उद्योगों का विकास होने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी तेजी से उत्पन्न हो रहे हैं, जिससे स्थानीय युवाओं को अपने जिले में ही काम के बेहतर विकल्प मिल रहे हैं.

इस योजना को लेकर लखीमपुर खीरी जिले के उपायुक्त, उद्योग विभाग अधिकारी उज्ज्वल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता योजना के माध्यम से युवाओं को स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है. योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार की सुविधा दी जा रही है और लगातार बड़ी संख्या में युवा आवेदन भी कर रहे हैं. इसका उद्देश्य युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है.

युवाओं को मिल रहा 5 लाख का लोन लखीमपुर खीरी जिले में मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता योजना का लाभ अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचाने के लिए जिला उद्योग कार्यालय की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इस योजना के तहत उद्योग और सेवा क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से युवाओं को 5 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जा रहा है. वित्तीय साल 2025-26 में जिले में कुल 1700 इकाइयों की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है, ताकि पात्र और इच्छुक युवाओं को इस योजना का अधिकतम लाभ मिल सके और वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें.

सीएम युवा उद्यमिता योजना : शुरू करें अपना स्टार्टअपमुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास अभियान के तहत सेवा और उत्पादन क्षेत्र में 5 लाख रुपये तक की परियोजनाओं के लिए बैंक ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इस योजना में लाभार्थी को केवल 10 से 15 प्रतिशत स्वयं अंशदान देना होता है, जबकि सरकार 10 प्रतिशत मार्जिन मनी या अनुदान के रूप में सहायता प्रदान करती है. इसका उद्देश्य युवाओं को आर्थिक सहयोग देकर उनके उद्यमों को सफल बनाना और रोजगार के अवसर बढ़ाना है.

योग्यता इस योजना के लिए 21 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के युवक-युवतियां आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने न्यूनतम कक्षा 8 तक की शिक्षा प्राप्त की हो और किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कौशल प्रशिक्षण भी लिया हो. यह शर्त सुनिश्चित करती है कि लाभार्थी परियोजना को सफलतापूर्वक संचालित कर सकें.

ऐसे करें आवेदन आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी और पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :Lakhimpur,Kheri,Uttar Pradeshhomebusinessअब युवाओं को नौकरी नहीं, कारोबार मिलेगा, जानिए युवा उद्यमिता योजना का प्लान

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -