टैक्स और महंगाई ने तोड़ रखी है कमर! Budget से ये कयास लगाए बैठे हैं व्यापारी..

0
7
टैक्स और महंगाई ने तोड़ रखी है कमर! Budget से ये कयास लगाए बैठे हैं व्यापारी..

Last Updated:January 14, 2025, 22:07 ISTBudget 2025 Expectations : कोडरमा के व्यावसायिक वर्ग ने केंद्रीय बजट से कई उम्मीदें जताई हैं. सीनियर सिटीजन के लिए रेलवे टिकट में छूट, मध्यम वर्ग के लिए टैक्स स्लैब में बदलाव, व्यापारी वर्ग को चौतरफा टैक्स में राहत और जीएसटी में कटौती जैसी अपेक्षाएं…और पढ़ेंकोडरमा. फरवरी के पहले सप्ताह में देश का केंद्रीय बजट संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश करने की संभावना वित्तीय सलाहकार के एक्सपर्ट के द्वारा जताई गई है. बजट की तैयारी को लेकर कई खबरें भी सामने आ चुकी है. ऐसे में कोडरमा का व्यावसायिक वर्ग केंद्रीय बजट से क्या उम्मीद रखता है. इस पर व्यापारी वर्ग के लोगों ने खुलकर अपनी आकांक्षाओं को साझा किया है.रेलवे के क्षेत्र में सीनियर सिटीजन को राहत मिलने की उम्मीदउमेश कुमार जोशी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार के केंद्रीय बजट में उन्हें उम्मीद है कि रेलवे के क्षेत्र में खास तौर पर सीनियर सिटीजन यात्रियों को कोरोना से पहले मिलने वाली छूट दोबारा प्राप्त होगी. उन्होंने बताया कि सीनियर सिटीजन को रेलवे टिकट में मिलने वाली छूट समाप्त होने से सीनियर सिटीजन के लिए यात्रा मांगा हो गया है. उन्हें उम्मीद है कि वित्त मंत्री के द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले बजट में इस बार रेलवे टिकट में सीनियर सिटीजन को मिलने वाली छूट को पुनः बहाल किया जाएगा.टैक्स स्लैब में बदलाव से मध्यम वर्ग को होगा फायदाप्रवीण जोशी ने बताया कि इस बार के केंद्रीय बजट में उन्हें मध्यम वर्गीय परिवार पर लागू होने वाले टैक्स स्लैब में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि आज हर वस्तु पर लोग जीएसटी समेत अलग-अलग रूप में टैक्स का भुगतान करते हैं. इसके अलावा आय पर लगने वाले टैक्स में उन्हें थोड़ी राहत मिलनी चाहिए. इसके लिए उन्हें उम्मीद है कि इस बार टैक्स स्लैब में बदलाव कर मध्यम वर्ग के लोगों को बजट में राहत देने का प्रयास किया जाएगा.चौतरफा टैक्स में राहत मिलने की उम्मीदसंजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि व्यापारी वर्ग को कई प्रकार का टैक्स का भुगतान करना पड़ता है. जिसमें स्थानीय स्तर पर म्युनिसिपल कमर्शियल होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस टैक्स, जिला स्तर पर सेल्स टैक्स, इनकम टैक्स और इसके बाद जीएसटी का भी भुगतान करना पड़ता है. ऐसे में व्यापारियों पर चौतरफा टैक्स की मार पड़ती है. उन्होंने उम्मीद जताया है कि इस बार के केंद्रीय बजट में व्यापारियों को चौतरफा टैक्स में राहत मिलेगी.जीएसटी में कटौती से स्वतः सभी समान होंगे सस्तेविपुल चौधरी ने बताया कि महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही हैm रोजमर्रा के अधिकांश वस्तुओं पर जीएसटी लग चुकी है. ऐसे में इस बार के केंद्रीय बजट में जीएसटी में थोड़ी राहत देने से स्वतः इसका असर दैनिक उपयोग में होने वाले सामानों पर पड़ेगा और महंगाई दर थोड़ी कम होगी. जिससे लोगों को काफी फायदा होगा.
Location :Kodarma,JharkhandFirst Published :January 14, 2025, 22:07 ISThomejharkhandटैक्स और महंगाई ने तोड़ रखी है कमर! Budget से ये कयास लगाए बैठे हैं व्यापारी..

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here