कोच्चि-रास अल खैमा… ‘अरब सागर की रानी’ से नया कनेक्‍शन, जानें कैसे बनी कड़ी

Must Read

Last Updated:March 03, 2025, 08:40 ISTRas Al Khaimah New Connection With Kochi: केरल के कोच्चि शहर और संयुक्‍त अरब अमीरात के रास अल खैमा के बीच 15 मार्च से एक नया कनेक्‍शन बनने जा रहा है. इस कलेक्‍शन में इंडिगो बेहद अहम भूमिका निभा रहा है.हाइलाइट्सकोच्चि और रास अल खैमा के बीच नई फ्लाइट 15 मार्च से शुरू होगी.इंडिगो एयरलाइंस इस कनेक्शन में अहम भूमिका निभा रहा है.इस रूट से यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे.Ras Al Khaimah New Connection With Kochi: केरल और संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) के बीच एक नया कनेक्‍शन बनने जा रहा है. इस कनेक्‍शन की वजह से ‘अरब सागर की रानी’ और यूएई के रास अल खैमा के बीच जल्‍द बनने जा रहा नया रिलेशन है. वहीं, ‘अरब सागर की रानी’ और यूएई के रास अल खैमा के बीच इस रिलेशन को मजबूत बनाने में भारतीय एयरलाइंस इंडिगो बेहद अहम भूमिका अदा कर रहा है.

दरअसल, केरल के कोच्चि शहर को ‘अरब सागर की रानी’ के तौर पर भी पहचाना जाता है. वहीं यूएई के रास अल खैमा शहर की पहचान जाबेल जैस पर्वत के घर के तौर पर होती है. जाबेल जैस यूएई का सबसे ऊंचा पर्वत है. इंडिगो एयरलाइंस अगले कुछ दिनों में कोच्चि और रास अल खैमा के बीच नई फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. सबकुछ ठीक रहा तो दो देशों के दो खूबसूरत शहरों के बीच 15 मार्च से फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हो जाएंगे.

यूएई के लिए मिलेंगे अधिक विकल्‍पइस नए फ्लाइट रूट के खुलने से पैसेंजर्स को केरल और यूएई के बीच यात्रा करने के लिए अधिक विकल्प मिल सकेंगे. एयरलाइंस के अनुसार, 15 मार्च से कोच्चि से रास अल खैमा के लिए टेकऑफ होने वाली फ्लाइट का नंबर 6E 1517 होगा. यह फ्लाइट कोच्चि एयरपोर्ट से रात 9:15 बजे टेकऑफ होकर रात करीब 12:10 बजे रास अल खैमा में लैंड होगी. इसी तरह, वापसी की फ्लाइट 6E 1518 रात 1:10 पर टेकऑफ होकर सुबह 6:35 बजे कोच्चि पहुंचेगी.

49 वीकली फ्लाइट होंगी ऑपरेटइंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा के अनुसार, कोच्चि से शुरू होने जा रही डायरेक्‍टर फ्लाइट के जरिए रास अल खैमा के लक्जरी रिसॉर्ट्स और सांस्कृतिक धरोहर तक पहुंचना आसान होगा. साथ ही, भारत और UAE के बीच व्यापार और निवेश के अवसरों को भी बढ़ावा दिया जा सकेगा. इस फ्लाइट के शुरू होने के साथ इंडिगो केरल और यूएई के बीच कुल 49 साप्ताहिक डायरेक्‍ट फ्लाइट ऑपरेट करेगा.

‘जाबेल जैस’ का घर है यह शहरयूएई का एमीरेट रास अल खैमा अपनी शानदार प्राकृतिक सुंदरता, एडवेंचर टूरिज्‍म और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है. रास अल खैमा को जाबेल जैस पर्वत का घर है, जो यूएई का सबसे ऊंचा पर्वत है. यहां की शानदार हाइकिंग ट्रेल्स, दुनिया की सबसे लंबी ज़िपलाइन और शानदार दृश्य पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं. वहीं, रास अल खैमा के प्राचीन समुद्र तट, सुनहरी रेगिस्तान और हरे-भरे मैनग्रोव्स पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है.
First Published :March 03, 2025, 08:40 ISThomenationकोच्चि-रास अल खैमा… ‘अरब सागर की रानी’ से नया कनेक्‍शन, जानें कैसे बनी कड़ी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -