Last Updated:July 17, 2025, 14:47 ISTTechnical Snag in IndiGo Flight: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से इंफाल के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में अफरा तफरी मच गई. अफरा तफरी की वजह टेकऑफ के तुरंत बाद प्लेन में आई तकनीकी खराबी थी.हाइलाइट्सदिल्ली एयरपोर्ट से इंफाल के लिए टेकऑफ हुई थी फ्लाइट.टेकऑफ होते ही इंडिगो के प्लेन में आई तकनीकी खराबी.चंद मिनट बाद दिल्ली एयरपोर्ट वापस लाया गया प्लेन.Technical Snag in IndiGo Flight: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ हुए अभी दस मिनट ही बीते थे. इसी बीच, पायलट की एक अनाउंसमेंट से पूरी फ्लाइट से हड़कंप मच गया. जिस समय यह अनाउंसमेंट हुई, उस समय प्लेन जेवर के ऊपर उठ रहा था. कुछ मिनट वहां चक्कर लगाने के लिए प्लेन वापस दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ मुड़ गया. इसके बाद, पैसेंजर्स के लिए जेवर से दिल्ली एयरपोर्ट के बीच का सफर काफी भारी रहा. पैसेंजर्स की जान में जान तब आई, जब यह प्लेन सुरक्षित आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड हो गया.
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, यह घटना दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से इंफाल के लिए टेकऑफ हुई इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E5118 की है. 17 जून 2025 की सुबह करीब 10:25 बजे इस फ्लाइट को इंफाल के लिए टेकऑफ होना था. लेकिन यह फ्लाइट अपने निर्धारित समय से करीब नौ मिनट की देरी से टेकऑफ होती है. टेकऑफ के बाद प्लेन अपनी निर्धारित ऊंचाई की तरफ बढ़ ही रहा था, तभी पायलट को कुछ ऐसे संकेत मिले, जिन्होंने उनके माथे पर बल और चिंता बढ़ा दी. इस वक्त प्लेन उत्तर प्रदेश के जेवर के ऊपर उड़ रहा था.
यह भी पढ़ें: बाहर -52° था तापमान, अंदर गर्मी से उबलने लगी फ्लाइट, प्लेन में पैदा हुए ऐसे हालात, कांप गई पैसेंजर्स की रुह
दोनों पायलट ने लिया वापस मुडने का फैसलासूत्रों के अनुसार, इस बीच फ्लाइट के कप्तान और को-पायलट ने आपस में बात की और दोनों ने ऐसी कंडीशन में आगे न बढ़ने का फैसला लिया. कप्तान ने इस बाबत जानकारी दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को दी और फ्लाइट वापस आईजीआई एयरपोर्ट के लिए मोड़ दी. निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करने के बाद कैप्टन ने इस फैसले और दिल्ली एयरपोर्ट वापस जाने की बात पैसेंजर्स से साझा की. वहीं, प्लेन में टेक्निकल स्नैग की बात सुनकर पैसेंजर के बीच हड़कंप मच गया. हर कोई सुरक्षित आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचने की कामना करने लगा.
यह भी पढ़ें: आसान नहीं होती पायलट-एयर होस्टेस की जिंदगी, जानिए मानने पड़ते हैं कौन-कौन से अनोखे नियम!
आईजीआई एयरपोर्ट पर हुई सुरक्षित लैंडिंगकरीब कुछ मिनट के बाद यह फ्लाइट सुरक्षित आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड कर गई. तब जाकर सभी के जान में जान आई. वहीं घटना को लेकर इंडिगो एयरलाइंस का कहना है कि दिल्ली से इम्फाल के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6E 5118 में टेकऑफ के तुरंत बाद एक तकनीकी खराबी का पता चला. एहतियाती कदम उठाते हुए पायलट ने प्लेन को वापस मोड़ने का फैसला किया और उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया. एयरलाइंस ने कहा कि पैसेंजर्स और क्रू की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए यह फैसला किया गया.Anoop Kumar MishraAssistant EditorAnoop Kumar Mishra is associated with OXBIG NEWS NETWORK Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ेंAnoop Kumar Mishra is associated with OXBIG NEWS NETWORK Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ेंhomenationटेकऑफ से 10 मिनट बाद… प्लेन में मचा हड़कंप, भारी पड़ा IGIA तक पहुंचना
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News