Last Updated:March 18, 2025, 17:09 ISTFake Jobs, Nestle India: नेस्ले इंडिया में वर्क फ्रॉम होम नौकरियों की वायरल पोस्ट फर्जी है. एमडी सुरेश नारायणन ने इसे झूठा बताते हुए युवाओं से सतर्क रहने की अपील की है.Jobs news, Jobs in Nestle India: नेस्टले इंडिया में नौकरी को लेकर फर्जी पोस्ट वायरल.हाइलाइट्सनेस्ले इंडिया में वर्क फ्रॉम होम नौकरियों की पोस्ट फर्जी है.एमडी सुरेश नारायणन ने युवाओं से सतर्क रहने की अपील की.वायरल पोस्ट में 10 लाख की सैलरी का दावा.Fake Jobs: जानी मानी नेस्ले इंडिया कंपनी में नौकरी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में दावा किया गया है कि नेस्ले इंडिया में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं और ये नौकरियां वर्क फ्रॉम होम हैं. साथ ही सैलरी ₹5 लाख से ₹10 लाख प्रति वर्ष देने का दावा किया गया है. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल होने के बाद नेस्ले इंडिया ने इसे नकली जॉब पोस्ट बताते हुए उम्मीदवारों से इस तरह के झांसे में न आने को कहा है.
Nestle India Post: क्या है लिंक्डइन पोस्ट में?सोशल मीडिया पर नेस्ले इंडिया के नाम से एक लिंक्डइन पोस्ट सामने आई है, जिसमें उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया है. इस पोस्ट में दावा किया गया है कि कंपनी कई पदों पर भर्तियां कर रही है और सैलरी ₹5 लाख से ₹10 लाख प्रति वर्ष के बीच होगी. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और एमडी सुरेश नारायणन ने इस जॉब पोस्ट को पूरी तरह से फर्जी बताया है और युवाओं से ऐसी पोस्ट का जवाब न देने की सलाह दी है.
LinkedIn Post: किसने किया था शेयर लिंक्डइन पर पूजा दयाल के नाम से यह पोस्ट की गई है. उन्होंने अपने बायो में खुद को एक रिक्रूटमेंट स्पेशलिस्ट बताया है.पूजा ने लिखा अपनी पोस्ट में लिखा है- ‘नमस्कार सभी को, नेस्ले में कई पदों के लिए भर्ती हो रही है. वर्चुअल इंटरव्यू 17 से 18 मार्च 2025 को शाम 4:00 बजे आयोजित होगा.’ उन्होंने कई जॉब रोल्स की सूची भी साझा की और दावा किया कि नेस्ले इन पदों पर भर्ती कर रहा है.जिस पर नेस्ले इंडिया के एमडी नारायणन ने प्रतिक्रिया दी.
नेस्ले इंडिया के एमडी ने क्या लिखा? नेस्ले इंडिया के एमडी सुरेश नारायणन ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘नेस्ले इंडिया की नौकरियों के लिए यह विज्ञापन पूरी तरह से नकली, झूठा और भ्रामक है. मैं सभी युवा और महत्वाकांक्षी प्रतिभाओं से अपील करता हूं कि इस या इस तरह की किसी भी पोस्ट का जवाब न दें, जो इस प्रकार के झूठे दावों के साथ सामने आ सकती है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘नेस्ले इंडिया के सीएमडी के रूप में मैं नहीं चाहता कि कोई भी युवा इन बड़े-बड़े दावों के झांसे में आकर ठगा जाए, इसलिए कृपया इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया न दें. मैं व्यक्तिगत रूप से इस मामले में इसलिए हस्तक्षेप कर रहा हूं क्योंकि मुझे आपकी चिंता है.’
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने क्या लिखा?सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि सुरेश नारायणन, मैंने ऐसे कई पोस्ट देखे हैं, जहां लोग नौकरी के नाम पर इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए पोस्ट करते हैं. वे अक्सर ऑफिस बिल्डिंग के सामने लड़कियों की तस्वीरें डालते हैं ताकि मासूम उम्मीदवारों को फंसाया जा सके. इसके बाद वे हमारे ईमेल आईडी और फोन नंबर को अन्य उद्देश्यों के लिए उपयोग करते हैं और यहां तक कि हमारे डेटा को अन्य कंपनियों को बेच भी देते हैं. वे मुझे बेवकूफ नहीं बना सकते। मुझे उनके खेल की पूरी जानकारी है.
First Published :March 18, 2025, 17:09 ISThomecareerफर्जी है नेस्ले इंडिया की ये नौकरी, 10 लाख की सैलरी का दावा, MD ने बताया सच
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News