झांसी, ग्‍वालियर, बांदा, बीना से महाकुंभ जाने के लिए ये हैं स्‍पेशल ट्रेनें

Must Read

Last Updated:February 13, 2025, 18:41 ISTIndian Railways -उत्‍तर मध्‍य रेलवे के झांसी डिवीजन ने 14 फरवरी के लिए मेला स्‍पेशल ट्रेनें चलाई हैं. रेलवे ने प्रयागराज के लिए 7000 से अधिक ट्रेनें चला रखी हैं. इनमें रेगुलर ट्रेनों के अलावा ईएमयू और लोकल ट्रे…और पढ़ेंसांकेि‍तक फोटोझांसी. उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश के कई शहरों से महाकुंभ जाने के लिए भारतीय रेलवे स्‍पेशल ट्रेनें चला रहा है. इन शहरों से जाने वाले श्रद्धालु ट्रेनों का शेड्यूल देखकर सफर कर सकते हैं. ये ट्रेनें बीच में पड़ने वाले स्टेशनों में रुकते हुए जाएगी. रेलवे ने प्रयागराज के लिए 7000 से अधिक ट्रेनें चला रखी हैं. इनमें रेगुलर ट्रेनों के अलावा ईएमयू और लोकल ट्रेनें भी शामिल हैं.

उत्‍तर मध्‍य रेलवे के झांसी डिवीजन ने 14 फरवरी के लिए मेला स्‍पेशल ट्रेनें चलाई हैं. वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से प्रयागराज छिवकी की ओर जाने वाली मेला स्पेशल रेल ट्रेनों का शेड्यूल.

. 01809 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-प्रयागराज छिवकी स्‍पेशल ट्रेन ओरछा, बरुआसागर, निवाड़ी, मगरपुर, टेहरका, रानीपुर रोड, मऊरानीपुर, रोरा, हरपालपुर, घुटई, बेलाताल, कुलपहाड़, चरखारी रोड, महोबा, बरिपुरा, कबरई, मटोंध , खैरार जं., बांदा, डिंगवाही, खुरहंड, अतर्रा, बदौसा, भरतकूप, शिवरामपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, खोह, बहिलपुरवा, मानिकपुर जं., डभौरा, बरगढ़, शंकरगढ़ होते हुए जाएगी.

. 01811 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी प्रयागराज छिवकी स्‍पेशल ट्रेन ओरछा, बरुआसागर, निवाड़ी, मगरपुर, टेहरका, रानीपुर रोड, मऊरानीपुर, रोरा, हरपालपुर, घुटई, बेलाताल, कुलपहाड़, चरखारी रोड, महोबा, बरिपुरा, कबरई, मटोंध, खैरार जं., बांदा, डिंगवाही, खुरहंड, अतर्रा, बदौसा, भरतकूप, शिवरामपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, खोह, बहिलपुरवा , मानिकपुर जं., डभौरा, बरगढ़, शंकरगढ़ होते हुए जाएगी..

01803 रिंग रेल स्पेशल वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी चिरगांव, मोंठ, एट, उरई, कालपी, पुखरायां, भीमसेन, गोविन्दपुरी, बिन्दकी रोड, फतेहपुर, खागा, सिराथू, भरवारी, प्रयागराज, नैनी, शंकरगढ़, बरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, अतर्रा, बांदा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी,ओरछा होते हुए जाएगी.

. 01804 रिंग रेल स्पेशल वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी ओरछा, निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, कुलपहाड़, महोबा, बांदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, डभौरा, बरगढ़, शंकरगढ़, नैनी, प्रयागराज, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर, बिन्दकी रोड, गोविन्दपुरी, भीमसेन, पुखरायां, कालपी, उरई, एट, मोठ,चिरगांव होते हुए जाएगी.

. 11801 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी फतेहपुर वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, प्रयागराज, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर होते हुए जाएगी.

. 01815 ग्वालियर- प्रयागराज छिवकी, डबरा, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, बेलाताल, कुलपहाड़, महोबा, बांदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, शंकरगढ़ होते जाएगी.

. 01817 बीना-प्रयागराज छिवकी, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, छतरपुर, खजुराहो, सिंहपुरडुमरा, महोबा, बाँदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, शंकरगढ़ होते हुए जाएगी.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 13, 2025, 18:41 ISThomeuttar-pradeshझांसी, ग्‍वालियर, बांदा, बीना से महाकुंभ जाने के लिए ये हैं स्‍पेशल ट्रेनें

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -