नई दिल्ली. भारतीय रेलवे देशभर में 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को रिडेवलप करा रहा है. इनमें उन स्टेशनों को शामिल किया गया है, जिसमें यात्रियों की संख्या अधिक रहती है. हर स्टेशन की कोई न कोई विशेषता है. रिडेवलपमेंट में इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि शहर का मिजाज स्टेशन से ही पता चल जाए. ऐसे ही दो राज्यों के दो स्टेशन हैं, जो शहर की आजादी में भागीदारी की गाथा कहेंगे. दोनों अलग-अलग राज्यों के बार्डर पर हैं और एक में काम शुरू भी हो चुका है. आइए जानें इन स्टेशनों के नाम.
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार झांसी मंडल के 2 स्टेशनों का रिडेवलप किया जा रहा है. ये स्टेशन उत्तर प्रदेश का वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और मध्य प्रदेश का ग्वालियर हैं. दोनों शहरों की देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका है. इसी को ध्यान में रखते हुए ये स्टेशन आजादी की वीरगाथा कहेंगे. इनमें ग्वालियर स्टेशन पर काम तेजी से चल रहा है, जबकि वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के लेआउट योजना तैयार कर ली गई है. वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन में 470.18 करोड़ और ग्वालियर में 534.70 करोड़ रुपये के काम कराए जा रहे हैं.
शहर का मिजाज बताएंगे ये स्टेशन.
ये होगा डेवलपमेंट
रिडेवलमेंट के तहत स्टेशन एप्रोच में सुधार, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट, एस्केलेटर, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, एग्जीक्यूटिव लाउंज, कमर्शिलय मीटिंगों के लिए स्थान शामिल है. साथ ही, स्टेशन को शहर के दोनों ओर से जोड़ना, मल्टीमॉडल स्टेशन बनाना और पर्यावरण अनुकूल, स्टेशन के पूरा रिडेवलप होने के बाद दूसरे फेज में सिटी सेंटर का निर्माण भी किया जाएगा.
स्टेशन से ट्रेन छूटने के बाद आयी पत्नी की याद, कोच में कर डाला ऐसा कांड, मौके पर पहुंची आरपीएफ ने धर दबोचा, फिर…
शहर का भी केन्द्र बनेगा स्टेशन
रेलवे मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार पूरा स्टेशन रिडेवलप होने के बाद यह न केवल ट्रांसपोर्ट के लिए इस्तेमाल होगा, बल्कि शहर के केन्द्र के रूप में भी काम करेगा. न सिर्फ स्टेशनों को रिडेवलप किया जाएगा, बल्कि इन स्टेशनों के आसपास के एरिया को बेहतर किया जाएगा, जिससे स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट जैसा अहसास हो सके. मौजूदा समय ग्वालियर स्टेशन पर बाहर एरिया में डेवलपमेंट का काम चल रहा है, जिसमें बाउंड्री वॉल, सर्विस रोड, पार्किंग और सर्कुलेशन एरिया का निर्माण शामिल है.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Jhansi news
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 16:51 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News