जमुई. गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और जल्दी ही गर्मियों की छुट्टियां भी आने वाली है. गर्मी की छुट्टियों में दादी-नानी के घर जाने की कहानी बच्चे खूब पढ़ते हैं और छुट्टियों में वह इन जगहों पर घूमने भी जाते हैं. इसके साथ ही गर्मी के मौसम में बच्चे वेकेशन ट्रिप पर भी जाना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आपने भी इस गर्मियों के मौसम में परिवार के साथ वेकेशन ट्रिप प्लान किया है और आप बिहार से दक्षिण भारत की यात्रा करने वाले हैं, तब आपके लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आई है.
रेलवे के द्वारा समर सीजन में दक्षिण भारत जाने वाले रेल यात्रियों को बड़ी सुविधा देते हुए इस मार्ग पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. अगर आप बिहार से हैदराबाद, सिकंदराबाद या दक्षिण भारत के किसी अन्य स्टेशन पर जाने वाले हैं तब आपके लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आई है.
हैदराबाद जाने के लिए इस ट्रेन का होगा परिचालन आसनसोल रेल मंडल के मुख्य संपर्क अधिकारी विप्लव बाउरी ने बताया कि रेलवे के द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे के द्वारा ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद डेक्कन नामपल्ली-रक्सौल स्पेशल तथा ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद डेक्कन नामपल्ली-रक्सौल स्पेशल का परिचालन 5 अप्रैल से 28 जून के बीच किया जाएगा. यह ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी.
ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 8 अप्रैल से 1 जुलाई के बीच किया जाएगा. यह ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी. यह दोनों ट्रेनों दोनों दिशाओं में हैदराबाद, सिकंदराबाद, गोंदिया जंक्शन, दुर्ग जंक्शन, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, बोकारो, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी और रक्सौल स्टेशन पर रुकेगी.
इन दो स्पेशल ट्रेनों का भी होगा परिचालन मुख्य सूचना पदाधिकारी विप्लव बाउरी ने बताया कि रेलवे के द्वारा गर्मियों को लेकर दो और स्पेशल ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर रेलवे के द्वारा ट्रेन संख्या 07005 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. जबकि ट्रेन संख्या 07006 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का भी परिचालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 07005 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 7 अप्रैल से 30 जून के बीच किया जाएगा और यह ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को चलेगी.
ट्रेन संख्या 07006 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 10 अप्रैल से 3 जुलाई के बीच किया जाएगा. यह ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को चलेगी. उन्होंने बताया कि दोनों दिशाओं में यह ट्रेन रक्सौल, सीतामढ़ी, जनकपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, धनबाद, बोकारो, रांची, राउरकेला, झारसुगड़ा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया जंक्शन, चर्लपल्ली जैसे स्टेशन पर रुकेगी. ऐसे में अगर आप भी इस समर सीजन दक्षिण भारत जाने वाले हैं तब आप इन ट्रेनों से यात्रा कर सकते हैं.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News