जमुई. लोक आस्था के महापर्व छठ में घर जाना चाहते हैं, लेकिन ट्रेनों में भारी भीड़ के कारण रेलयात्रा में परेशानी हो रही है, तो रेलवे के द्वारा इस परेशानी का हल निकाला गया है. छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं. त्योहारों के इस सीजन में रेलवे ने कई विशेष गाड़ियों का संचालन शुरू किया है, ताकि लोगों को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
पूर्व मध्य रेल ने भी अपने विभिन्न स्टेशनों के लिए विशेष पूजा स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है. जो छठ पूजा के समय बड़ी संख्या में यात्रा करने वाले लोगों को राहत पहुंचाएगी. इन ट्रेनों का परिचालन किऊल-जसीडीह रेलखंड से होकर किया जाएगा. अगर आप भी इस रूट पर यात्रा करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी अच्छी खबर सामने आई है.
किउल-जसीडीह रेलखंड पर चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
हाजीपुर रेल मंडल के मुख्य संपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा छठ महापर्व को लेकर ट्रेन संख्या-03550 पटना-आसनसोल पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया है. यह ट्रेन 5 नवंबर को पटना से प्रस्थान करेगी और मोकामा, जसीडीह होते हुए इसी दिन 10:40 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन किउल-जसीडीह रेलखंड से होकर किया जाएगा और ये मोकामा, किउल, जमुई, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी.
यात्रियों की सुविधा के लिए उठाया गया कदम
सीपीआरओ ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्टेशनों और ट्रेनों में विशेष प्रबंध किए हैं. उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव देने के लिए ये प्रयास किए जा रहे हैं. रेलवे का यह प्रयास छठ पर्व के दौरान घर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकता है. गौरतलब है कि इससे पहले भी रेलवे ने इस रूट पर कई विशेष ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है. जिसमें छठ को लेकर ट्रेन संख्या-05052 गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 09 और 16 नवंबर को गोरखपुर से दोपहर 12:05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:20 बजे कोलकाता पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या-05051 कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 10 और 17 नवंबर को कोलकाता से दोपहर 1:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 08:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
Tags: Bihar Chhath Puja, Festival Special Trains, Indian railway, Jamui news, Local18FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 12:26 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News