January 04, 2025, 21:54 ISTbusiness NEWS18HINDIJamnagar Refinery 25 Years: जामनगर रिफाइनरी की स्थापना के 25 साल पूरे हो गए हैं. इस महत्वपूर्ण मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से जामनगर में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने अपने विचार रखे. उन्होंने कर्मचारियों और उनके परिवारों को संबोधित करते हुए सीनियर एम्प्लाइज के प्रति सम्मान और आभार जताया. नीता अंबानी ने आगे कहा कि आपके लव, विजडम और सैक्रिफाइस ने हमें बनाया. आज हमलोग जो कुछ भी हैं, वह आपकी वजह से ही हैं. इस दौरान उन्होंने कई पूर्व एम्प्लाईज को याद भी किया जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. नीता अंबानी ने अपने मेंटर वीवी भट्ट, केके मल्होत्रा, एजी डावरा और अन्य को याद करते हुए उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News
Jamnagar Refinery 25 Years: आप सबके प्यार और त्याग ने हमें बनाया- नीता अंबानी

- Advertisement -