Last Updated:March 31, 2025, 22:29 ISTजयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 30 मार्च से नया समर शेड्यूल शुरू हुआ है, जिसमें 75 उड़ानें होंगी. नोएडा, श्रीनगर, नागपुर और हिंडन के लिए सीधी उड़ानें शुरू होंगी. इससे व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.हाइलाइट्सजयपुर से 75 नई उड़ानें शुरू होंगी.नोएडा, श्रीनगर, नागपुर और हिंडन के लिए सीधी उड़ानें.व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.Airport News: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अब पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर है. 30 मार्च से फ्लाइट्स का नया समर शेड्यूल शुरू हो चुका है. इस बार जयपुर से कई नए शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू होंगी. नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, श्रीनगर, नागपुर और हिंडन जैसे शहरों से पहली बार जयपुर की सीधी हवाई कनेक्टिविटी होगी. इसके अलावा कुल्लू और बीकानेर जैसे शहरों की हवाई सेवाएं भी बढ़ेंगी.
पिछले साल 2024 के समर शेड्यूल में जयपुर से रोजाना 58 उड़ानें चलती थीं. इस बार 2025 में यह संख्या बढ़कर 75 हो चुकी हैं. अभी जयपुर से औसतन 70 उड़ानें हर दिन संचालित हो रही हैं. नए शेड्यूल में कई बदलाव देखने को मिलें हैं. जयपुर एयरपोर्ट से खास तौर पर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के लिए दो नई फ्लाइट्स शुरू करने का प्रस्ताव है. यह नए एयरपोर्ट को जल्द शुरू करने की तैयारी है. अब जयपुर से सीधी कनेक्टिविटी मिलने से पैसेंजर्स को बड़ी राहत होगी.
इन शहरों के लिए शुरू होंगी नई उड़ानें• नागपुर: इंडिगो एयरलाइन जयपुर से नागपुर के लिए नई फ्लाइट शुरू करेगी. इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा आसान हो जाएगी.• श्रीनगर: कश्मीर की खूबसूरत वादी श्रीनगर के लिए भी इंडिगो की उड़ान शुरू होने की संभावना है. यह पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए बड़ी सुविधा होगी.• हिंडन (गाजियाबाद): एयर इंडिया एक्सप्रेस हिंडन एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट शुरू करेगी. यह दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के पैसेंजर्स के लिए एक नया विकल्प होगा.• कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के लिए अलायंस एयर दिन में तीन अलग-अलग समय पर उड़ानें शुरू कर सकती है. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.• बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर के लिए अलायंस एयर दिन में दो बार फ्लाइट्स संचालित करेगी. इससे स्थानीय लोगों को जयपुर तक आने-जाने में आसानी होगी.
कुछ बदलाव भी होंगेनए शेड्यूल में कुछ पुरानी उड़ानों में बदलाव हुआ है. वाराणसी और अमृतसर के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट्स बंद कर दी हैं, लेकिन इंडिगो इन दोनों शहरों के लिए नई उड़ानें शुरू की है. भुवनेश्वर की फ्लाइट अब हफ्ते में कुछ दिन की बजाय रोजाना चल सकती है. यह बदलाव पैसेंजर्स की सुविधा और मांग को ध्यान में रखकर किए जा रहे हैं.
पैसेंजर्स के लिए फायदाजयपुर एयरपोर्ट से नए शहरों के लिए उड़ानें शुरू होने से व्यापार, पर्यटन और व्यक्तिगत यात्राओं को बढ़ावा मिलेगा. खासकर नोएडा और श्रीनगर जैसे शहरों से सीधी कनेक्टिविटी पहले नहीं थी, जो अब पैसेंजर्स के लिए समय और पैसे दोनों की बचत करेगी. जयपुर एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि यह नया शेड्यूल शहर को देश के बाकी हिस्सों से और बेहतर तरीके से जोड़ेगा. यह समर शेड्यूल जयपुर के लोगों और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए एक नया तोहफा लेकर आया है. अब हवाई यात्रा और आसान और सुलभ हो जाएगी.
Location :Jaipur,RajasthanFirst Published :March 31, 2025, 22:29 ISThomerajasthanजयपुरवालों के हाथ लगी लॉटरी, मिली 5 डायरेक्ट फ्लाइट की सौगात, जानें शेड्यूल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News