Ground Report: बजट से पहले भड़के स्टूडेंट्स! महाकुंभ ट्रेन पर तो ध्यान,परीक्षा स्पेशल ट्रेन क्यों नहीं,जानें युवाओं की उम्मीदें

0
89
Ground Report: बजट से पहले भड़के स्टूडेंट्स! महाकुंभ ट्रेन पर तो ध्यान,परीक्षा स्पेशल ट्रेन क्यों नहीं,जानें युवाओं की उम्मीदें

Last Updated:January 16, 2025, 15:04 ISTUnion Budget 2025 Ground Report: जबलपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने आगामी मोदी सरकार के बजट पर अपनी उम्मीदें और निराशाएं व्यक्त की हैं. कुछ छात्रों ने शिक्षा, अनुसंधान और स्कॉलरशिप पर ज्यादा ध्यान देने की मांग की, वहीं कुछ ने बेरोजगारी और स्टार्टअप योजनाओं को…और पढ़ेंX

बजट से पहले चर्चा करते स्टूडेंट्स.जबलपुर. मोदी सरकार का वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट 1 फरवरी को पेश होने जा रहा है. ऐसे में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सभी वर्ग आस लगाकर बैठे हुए हैं. बजट को लेकर उद्योगपति, नौकरीपेशा से लेकर युवा भी बजट पर अपनी निगाहें रखे हुए हैं.

इसी को लेकर लोकल 18 की टीम मध्य प्रदेश के जबलपुर में मौजूद रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी पहुंची, जहां स्टूडेंट्स ने बजट को लेकर मोदी सरकार से उम्मीद जगाई हुई है. हालांकि कुछ युवा पिछले केंद्रीय बजट से निराशा भी दिखाई दिए, जहां कोई भी घोषणा का असर वित्तीय वर्ष में नहीं दिखाई दिया, जिसके चलते स्टूडेंट्स भड़क उठे. स्टूडेंट्स का बजट को लेकर क्या कहना है देखिए इस स्पेशल रिपोर्ट में….

मूर्तियों पर फोकस नहीं एजुकेशन पर फोकस होस्टूडेंट अचलनाथ चौधरी का कहना है स्टूडेंट को एजुकेशन से दूर कर धर्म से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि शिक्षा ही सबसे बड़ा धर्म है. मूर्तियों को लेकर करोड़ों रुपए की स्वीकृति दी जाती है. यदि 2 करोड रुपए मूर्तियों के लिए खर्च किए जा रहे हैं तब 18 करोड़ यूनिवर्सिटी में खर्च करना चाहिए. जिस यूनिवर्सिटी डिजिटल हो सके और स्टूडेंट को बेहतर सुविधा मिल सके. इतना ही नहीं यूथ नशे की ओर जा रहा है, इस ओर भी सख्त कदम उठाने चाहिए.

अनुसंधान के क्षेत्र पर बजट बढ़कर मिलेस्टूडेंट अभिषेक सेठी ने बताया देश की जीडीपी बढ़ाने में शिक्षा का अहम योगदान होता है इतना ही नहीं रिसर्च और डेवलपमेंट महत्वपूर्ण अंग है जिसमें सरकार को ध्यान देना होगा और बजट बढ़ाना होगा. उन्होंने बताया पिछली सरकार में जीडीपी का 5 से 6% अनुसंधान में खर्च करने की अनुशंसा की गई थी. बावजूद इसके आज भी इस और सरकार ध्यान नहीं दे रही है. जिसका खामियाजा स्टूडेंट उठा रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है आगामी बजट में सरकार ध्यान देगी.

कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन, स्टूडेंट के लिए क्या..! बजट से पहले कुछ स्टूडेंट जमकर निराश भी दिखाई दिए. उन्होंने कहा कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है लेकिन परीक्षा स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जाती. मोदी सरकार ने 2 करोड़ नौकरी का वादा किया था लेकिन आज तक वादा पूरा नहीं हुआ. फॉर्म भरने के नाम पर भी मोटी रकम वसूल की जाती है. कफन में भी सरकार टैक्स लग रही है. एक वैकेंसी के लिए लाखों लोग परीक्षा देने बैठते हैं ऐसे में बेरोजगारी दूर हो और स्टूडेंट को रोजगार मिल सके.

स्टूडेंट को स्कॉलरशिप बढ़ने की उम्मीद स्टूडेंट का कहना है सरकार को स्कॉलरशिप बढ़ाने पर भी ध्यान देना चाहिए. महंगाई बढ़ रही है ऐसे में स्कॉलरशिप भी बढ़ने पर सरकार का फोकस होना चाहिए. स्टूडेंट का यह भी कहना है कोई भी वाहन खरीदो तब सरकारें टैक्स लेती है और बेचने पर भी टैक्स लिया जाता है मतलब जीएसटी के नाम पर टैक्स से सभी को परेशान किया जा रहा हैं. पॉपकॉर्न के टेस्ट पर टैक्स लगाने की बात की जाती है. ऐसे में सरकार से उम्मीद है डेपिसिएशन से टैक्स हटाया जाना चाहिए.

ग्राउंड लेवल पर नहीं पहुंची स्टार्टअप की योजना यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट का कहना है केंद्र सरकार ने विश्वकर्मा योजना से लेकर कई योजनाएं स्टार्टअप को लेकर आई थी. लेकिन ग्राउंड लेवल पर किसी भी योजना का असर नहीं दिखाई दिया. जबकि युवा लोन का फायदा स्टूडेंट्स को कम उद्यमियों के ही बच्चों को ज्यादा मिलता है. लोन की प्रक्रिया को जटिल बनाया गया. ऐसे में उम्मीद है योजनाओं को सरल किया जाए, जिससे आसानी से लोन मिल सके.
Location :Jabalpur,Madhya PradeshFirst Published :January 16, 2025, 15:04 ISThomemadhya-pradeshबजट से पहले भड़के स्टूडेंट्स! परीक्षा स्पेशल ट्रेन क्यों नहीं,जानें उम्मीदें

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here