Last Updated:April 27, 2025, 19:40 ISTIRCTC Tour Package: आप गर्मियों की छुट्टियों में सुकून की तलाश में पहाड़ों पर जा सकते हैं. आईआरसीटीसी ने पहाड़ों पर घूमने के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें आपको एक साथ चंडीगढ़, शिमला और मनाली घूमने का म…और पढ़ेंशिमला जैसी फेमस डेस्टिनेशन पर पूरे साल लोगों की भीड़ लगी रहती है.
हाइलाइट्सIRCTC ने 8 दिन/7 रात का टूर पैकेज पेश किया. यात्रा 23 मई से 30 मई, 2025 तक चलेगी.पैकेज की कीमत 46,900 रुपये से शुरू होती है.IRCTC Tour Package: अगर आप इस गर्मी में देश की किसी खूसबूरत जगह पर घूमने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर खास आपके लिए है. रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने पहाड़ों पर घूमाने के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज के तहत आपको मनाली, शिमला और चंडीगढ़ की खूबसूरत जगहों पर घुमाया जाएगा.
आईआरसीटीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. इस पैकेज की शुरुआत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से होगी. यह पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है. इसमें फ्लाइट टिकट, होटल, भोजन, इंश्योरेंस आदि लगभग सब कुछ जरूरी चीजें शामिल हैं. इस एयर टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं.
Bask in the charms of Chandigarh, Shimla, and Manali with a 7N/8D tour package starting from Lucknow and gain a profound travel experience. Book Now!
(packageCode=NLA111)#IRCTCTourism #TravelWithIRCTC #VisitHimachalPradesh #HimachalPradesh… pic.twitter.com/OJt7i8T36h
— IRCTC (@IRCTCofficial) April 26, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News