बजट में अंडमान घूमने का मौका5 रात और 6 दिनों का है पैकेजटूर पैकेज 67,600 रुपये से शुरू
नई दिल्ली. फॉरेन ट्रिप का स्वैग ही कुछ अलग है. विदेश यात्रा करना सबकी बकेट लिस्ट में शामिल होता है. लेकिन कुछ इसे पूरा कर पाते हैं और कुछ नहीं. विदेश यात्रा का प्लान करते समय सबसे बड़ी चिंता पैसों की होती है. अगर आप बजट की वजह से वाइफ के साथ विदेश यात्रा पर नहीं जा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, आज हम आपको भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) के उस पैकेज के बारे में बता रहे हैं, जिसके आगे मालदीव भी फेल हो जाएगा.
बता दें कि आईआरसीटीसी कपल्स के लिए भी एक बेहतर पैकेज लेकर आया है. इसमें यात्रियों को दिल्ली से अंडमान तक जाने के लिए हवाई सफर कराया जाएगा. ये पैकेज 5 रात और 6 दिन का रहेगा. इस यात्रा में पर्यटकों को पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक, नील द्वीप, कोव बीच, रॉस आईसलैंड आदि घूमने का मौका मिलेगा.
Explore, experience, and embrace India’s wonders with IRCTC Tourism! Choose any of the packages, each offering endless fun with great time!
AMAZING ANDAMAN
Duration – 5N/6D
Destinations Covered – Port Blair, Havelock, Neil, Ross Island & North Bay
Book your trip today at… pic.twitter.com/IyAsOXPkyI— IRCTC (@IRCTCofficial) October 25, 2024
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News