इंदौर. शादी सीजन में सोने की खरीददारी बढ़ने इसकी कीमत बढ़ जाती है. ऐसे में अभी सोने पर इनवेस्टमेंट करना फायदेमंद हो सकता है, लेकिन शनिवार 7 दिसंबर को सोने के दाम में कमी आई है. शुक्रवार 6 दिसंबर की तुलना में आज 250 रुपए की कमी आई है. यानी 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 71,200 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 77,600 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं देश में एक किलोग्राम चांदी का दाम 92,000 रुपये पर कारोबार कर रहा है. चांदी के भाव में कोई भी बदलाव नहीं आया है.
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 24 कैरेट सोने के दाम 78,200 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं तो 22 कैरेट का 71500 रुपए प्रति ग्राम है. वहीं एक किलो चांदी 92200 रुपये पर बिक रही है. इसलिए सराफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में फिर से बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
अन्य शहरों में आज का सोने का भाव क्या रहा?दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 77770 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 71,300 रुपये प्रति 10 ग्राम है. नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ में भी यही कीमत चल रही है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट 71,150 और 24 कैरेट 77,620 है. कोलकाता में 22 कैरेट 71,150 और 77620 रुपए, पटना में 22 कैरेट वाला सोना 71,200 और 24 कैरेट वाला सोना 77670 है. एक्सपर्ट का मानना है कि सोना एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है. थोड़ा उछाल आने के बाद इसमें गिरावट आती है हालांकि साल 2025 में सोने के भाव में तेजी रहेगी और 10 ग्राम गोल्ड का रेट 90,000 रुपये तक जा सकता है. यानी, साल 2025 में भी सोना अच्छा रिटर्न देगा.
मिस्ड कॉल लगाकर जानें सोने-चांदी का भावibja केंद्र सरकार की छुट्टियों और शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है. आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का रेट जानना है, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल सकते हैं. मिस्ट कॉल के कुछ ही समय बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाते हैं. गोल्ड या सिल्वर का रेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं.
Tags: Gold price News, Gold Prices Today, Indore news, Local18, Madhya pradesh news, Money18, Silver price, Silver Price TodayFIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 09:11 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News