IGIA: होने वाली थी IC-814 जैसी चूक, DIAL की सूझबूझ से नाकाम हुई साजिश, कैमरे..

Must Read

Delhi Airport: काठमांडू से दिल्‍ली आ रही इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 आपको याद होगी. यह वही फ्लाइट है, जिसे बीच रास्‍ते हाईजैक कर लिया गया था, और उसे कांधार (अफगानिस्‍तान) ले जाया गया था.  इस प्‍लेन और इसमें मौजूद मुसाफिरों को छुड़वाने के लिए भारत सरकार को तीन खूंखार आतंकियों को रिहा करना पड़ा था. यह हाईजैक सिर्फ इसलिए संभव हुआ था, क्‍योंकि सुरक्षा में लापरवाही के चलते खतरनाक हथियार प्‍लेन तक पहुंच गए थे.

कुछ ऐसी ही चूक बीते दिनों दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर होती, इससे पहले डायल सिक्‍योरिटी एण्‍ड विजलेंस के सीनियर ए‍सोसिएट सुरेश कुमावत की सूझबूझ से बड़ी साजिश नाकाम कर दिया गया. दरअसल, यह घटना 11 दिसंबर की है. सुबह के करीब सवा सात बजे रहे होंगे. टर्मिनल थ्री के इन-लाइन बैगेज सिस्‍टम के लेवल टू में तैनात डायल सिक्‍योरिटी एण्‍ड विजलेंस स्‍टाफ चेक-इन होने वाले सभी रजिस्‍टर्ड बैगेज का एक्‍स-रे से स्‍कैनिंग कर रहे थे.

यह भी पढें: मजनूं का टीला और 23 साल की युवती… खत्‍म हुआ दिल्‍ली पुलिस का सिर दर्द, तिहाड़ वालों ने ली राहत की लंबी सांस… 23 साल की इस युवती के निशाने पर दिल्‍ली विश्‍वविद्यायल में पढ़ने वाले छात्र थे. वह इन बच्‍चों को अपने जाल में फंसा नशे का आदी बना रही थी. कई बार पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, लेकिन …. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

डायल सिक्‍योरिटी की सूझबूझ से हुआ साजिश का खुलासातभी डायल सिक्‍योरिटी के सीनियर ए‍सोसिएट सुरेश कुमावत के सामने से एक बैग गुजरता है. इस बैग की एक्‍स-रे इमेज देखते ही सुरेश कुमावत के माथे पर पड़े बल गहरे होते चले गए. वह इस बारे में तत्‍काल एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़ी तमाम एजेंसियों के ऑफिसर्स को जानकारी देते हैं और इस बैग को सघन जांच के लिए पहले लेवल थ्री, और फिर लेवल फोर के लिए डाइवर्ट कर देते हैं. लेवल फोर में इस बैग को फिजिकल चेक के लिए लाया जाता है.

इस बैग में लगे टैग नंबर 6E-0312985226 से पता चलता है कि यह बैग इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से सफर कर रहे सलाई पेंगलियानमंग नामक पैसेंजर का है. बैग खोलने से पहले सलाई पेंगलियानमंग को भी मौके पर बुलाया जाता है. सीआईएसएफ और इंडिगो सिक्‍योरिटी स्‍टाफ सचिन कुमार की मौजूदगी में सलाई पेंगलियानमंग बैग खोलने के लिए कहा जाता है. बैग खोलने के बाद हर लेयर की सघन तलाशी ली जाती है, लेकिन के भीतर सुरक्षा एजेंसियों को कुछ भी नहीं मिलता है.

यह भी पढ़ें: हैलो मैडम… एयरपोर्ट पर फोन को लेकर रहें सावधान, कहीं… दो पैसेंजर किए गए गिरफ्तार, आपका भी लग सकता है नंबर… दिल्‍ली एयरपोर्ट पर अलग-अलग मामलों में दो मुसाफिरों को गिरफ्तार किया गया है. तलाशी के दौरान इसके कब्‍जे से ऐसे मोबाइल फोन बरामद किए गए थे, जिन्‍हें लेकर हवाई यात्रा में जाने की इजाजत नहीं हैं. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

वीडियो कैमरे के भीतर से निकला कुछ ऐसा, चौंक गया हर कोईइसके बाद, बैग के भीतर रखे वीडियो रिकार्डिंग कैमरे को खोलने का फैसला किया जाता है. कैमरा खोलने के बाद जो नजारा सिक्‍योरिटी एजेंसीज के सामने था, वह सभी को चौंकाने के लिए काफी था. सिक्‍योरिटी ऑफिसर्स ने देखा कि कैमरे के अंदर एक पिस्‍टल को डिस्‍मेंटल करके रखा गया था. किसी को पता न चले, इसके लिए पिस्‍टल के पार्ट को टेप से कैमरे के अलग अलग पार्ट्स के साथ चिपका कर रखा गया था. इसके अलावा, कैमरे के भीतर से 32 कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

कैमरे के भीतर से पिस्‍टल और कारतूसों की बरामदगी के बाद सलाई पेंगलियानमंग को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि सलाई पेंगलियानमंग को इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-5363 से आइजोल (मिजोरम) के लिए रवाना होना था. एयरपोर्ट सिक्‍योरिटी एजेंसीज ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद आरोपी सलाई को आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं, अब आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस सलाई से पूछताछ कर उसके मंसूबों को जानने की कोशिश कर रही है.
Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Delhi airport, Delhi news, IGI airport, Indigo AirlinesFIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 08:38 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -